करोड़ों की लागत से बने नरवाना नवदीप स्टेडियम के बैडमिंटन हाल की हालत खस्ता

Narwana News
Narwana News: करोड़ों की लागत से बने नरवाना नवदीप स्टेडियम के बैडमिंटन हाल की हालत खस्ता

खिलाड़ियों का खेल जोश बदइंतजामी में दम तोड़ता हुआ

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: करोड़ों की लागत से बना नरवाना का नवदीप स्टेडियम खिलाड़ियों की मेहनत और भविष्य का गवाह होना चाहिए था, लेकिन आज इसकी जर्जर हालत प्रशासन की लापरवाही का आईना बन चुकी है। जिला स्तरीय स्कूली बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान जब बैडमिंटन मुकाबले नवदीप स्टेडियम के हाल में खेले गए तो खिलाड़ियों के सामने खेल से ज्यादा बदइंतजामी चुनौती बनकर खड़ी नजर आई। Narwana News

हॉल की छत पर लगी फॉल सीलिंग जगह-जगह से टूटी और लटकी हुई है, दीवारों और बड़ी लाइटों पर मकड़ी के जाले जमे हैं, वहीं वेंटीलेशन न होने से खिलाड़ी उमस भरे माहौल में पसीना-पसीना होकर खेलते रहे। साफ-सफाई की हालत इतनी खराब है कि खिलाड़ियों को धूल-मिट्टी और बदबू के बीच ही मुकाबला खेलना पड़ा। इसके साथ ही पास स्थित स्केटिंग ट्रैक भी घास और गंदगी से पटा पड़ा है। Narwana News

यह भी पढ़ें:– शहर की उच्च शिक्षा से जुड़ी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया