दो दिन की बरसात ने प्रशासन के दावों की खोली पोल

Kharkhoda News
Kharkhoda News: दो दिन की बरसात ने प्रशासन के दावों की खोली पोल

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: दो दिन की बरसात ने खरखौदा प्रशासन के किए सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है। शहर में पानी निकासी के इंतजामों की स्थिति बहुत खराब है। वैसे तो प्रशासन हर साल बरसात से पहले फूल दावे करता है कि अबकी बार पानी निकासी के इंतजाम बेहतर कर दिए गए हैं। परंतु जैसे ही शहर में इंद्र देवता प्रसन्न होते हैं खरखोदा नगर पालिका प्रशासन के सभी दावे खोखले साबित हो जाते हैं। शहर के मुख्य मार्गों पर पानी इतना भर जाता है मानो की सड़के तालाब का रूप ले लेती है। Kharkhoda News

वार्ड की गलियों में घुटनों तक पानी भर जाता है शहर की नई सब्जी मंडी का तो इतना बुरा हाल है कि वहां तीन-तीन 3 फीट तक पानी भर गया है सब्जी मंडी कम तालाब का रूप धारण कर चुकी है । शहर में पानी निकासी के इंतजामों के लिए प्रशासन द्वारा लाखों रुपए खर्च करके पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले साफ सफाई करने का दावा किया जाता है परंतु नालों की स्थिति जो की तो बनी रहती है। बरसाती पानी नलों में काम जाता है गली और सड़कों पर ज्यादा भर जाता है क्योंकि पूर्ण रूप से नालों की सफाई नहीं की जा रही है। नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं जिससे उनका गंदा पानी भी गलियों में भर जाता है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– जीवन से अंधकार मिटाकर प्रकाश की दिशा दिखाता है गुरु: महंत विश्वनाथ गिरी