कई जिलों से पकड़ी गई चार करोड़ 13 लाख रुपए कीमत के नशीले पदार्थों की खेप को पुलिस ने बॉयलर में जलाकर किया नष्ट

Kurukshetra News
Pehowa News: कई जिलों से पकड़ी गई चार करोड़ 13 लाख रुपए कीमत के नशीले पदार्थों की खेप को पुलिस ने बॉयलर में जलाकर किया नष्ट

बोले आईजी, नशा सामाजिक बुराई, इसके खिलाफ एकजुट होकर समाज को लड़नी होगी जागरुकता की लड़ाई | Kurukshetra News

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज)। Pehowa News: पुलिस की ओर से बरामद किए गए नशीले पदार्थों की खेप को सैनसंस पेपर इंडस्ट्री के बॉयलर में मिलाकर नष्ट किया गया। इस दौरान अंबाला रेंज के आईजी शिवास कविराज, एसपी वरुण सिंगला और यमुनानगर के एसपी गंगाराम पूनिया व मिल एमडी प्रदीप सैनी की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। Kurukshetra News

आईजी श्रीवास कविराज ने बताया कि कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व जिला अंबाला पुलिस द्वारा दर्ज किए गए 413 मामलों में जब्त किए गए नशीले पदार्थ जिसमें चूरापोस्त 14 किवंटल, 75 किलो, गांजा एक किवंटल 40 किलो 275 ग्राम, चरस तीन किलो 303 ग्राम, स्मैक एक किलो 326 ग्राम 897 मिलीग्राम, हेरोइन दो किलो 158 ग्राम 824 मिलीग्राम, सुल्फा 17 ग्राम व नशीली दवाईयों के 49 मामलों में 123235 कैप्सूल, 189684 नशीली गोलिया,इंजेक्शन 661 व सिरप 427 शीशी को नष्ट किया गया। आईजी शिवास कविराज ने बताया कि नष्ट किए गए नशीले पदार्थों की अनुमानित कीमत चार करोड़ 13 लाख रुपए के करीब आंकी गई। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। Kurukshetra News

स्कूल कॉलेजों में जाकर पुलिसकर्मी युवाओं को इस कुरीति से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ-साथ समाज सेवी संस्थाओं का सहयोग भी जागरुकता अभियान में लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ऐसे लोगों का नाम पता गुप्त रखने के साथ-साथ उन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी करती है। जो नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को देते हैं। आईजी ने बताया कि उनकी रेंज में आने वाले जिला कुरुक्षेत्र, यमुनानगर के 413 मामलों में जब्त किए गए नशीले पदार्थों को बाखली पेपर मिल में नष्ट किया गया। इन्हें फ्यूल के रूप में इस्तेमाल किया गया। इस मौके पर मिल के एमडी प्रदीप सैनी डायरेक्टर व आरके चोपड़ा ने इन्हें पावर प्लांट के बॉयलर में नष्ट करने के लिए सहमति जताई। इसके अतिरिक्त 61 मामलों में जब्त की गई 67 किलो 603 ग्राम 248 मिलीग्राम अफीम को नष्ट करने के लिए नीमच भेजा गया। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– नामांकन प्रक्रिया को लेकर सभी तैयारियां पूरी, 5 सितंबर से 12 सितंबर तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here