अलसुबह तीन बजे जेसीबी मशीन से नाले की सफाई कराने पहुंचा था पालिका का ठेकेदार
- लोगो के आक्रामक रुख को देखकर सफाई कार्य बीच में छोड़कर फरार हुआ ठेकेदार
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: जेसीबी मशीन से नाले की सफाई कराने पहुंचे ठेकेदार पर दुकानदारों ने तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने जेसीबी ऑपरेटर पर नशे में होने का भी आरोप लगाया है। वहीं, दुकानदारों के आक्रामक रुख को भांपकर ठेकेदार जेसीबी मशीन लेकर मौके से फरार हो गया। बुधवार अलसुबह नगरपालिका परिषद कैराना का ठेकेदार जेसीबी मशीन के साथ में कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के निकट पहुंचा। Kairana News
जहां पर उन्होंने जेसीबी से नाले की सफाई का कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान नाले के ऊपर किये गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया जाने लगा। अतिक्रमण हटाये जाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग व दुकानदार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जेसीबी मशीन से किये जा रहे सफाई कार्य का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख ठेकेदार जेसीबी मशीन समेत मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। हंगामा कर रहे लोगो का कहना था कि जेसीबी मशीन से नाले से कचरा निकालकर सड़क किनारे फैला दिया गया, जिससे चारों ओर गंदगी व बदबू फैल गई।
उन्होंने जब ऐसा करने से मना किया तो ठेकेदार आक्रमक हो गया और झगड़ा करने पर उतारू हो गया। लोगो ने जेसीबी ऑपरेटर पर नशे में होने का भी आरोप लगाया है। इस दौरान इस्लाम, भूरा, शमीम, अनिल, सुशील, मोमीन, इमरान, मोईन, साजिद, मुरसलीन, अनीस, अखलाक आदि मौजूद रहे। वहीं, नपा ईओ समीर कश्यप का कहना है कि बरसात के मौसम के मद्देनजर नगर में नालों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। ताकि जलभराव की समस्या से बचा जा सके। पालिका के ठेकेदार द्वारा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के निकट नाले से सफाई कार्य कराया गया है। कुछ लोगो ने नाले पर स्थायी अतिक्रमण कर रखा है, जिसे हटाया गया है। नालों की सफाई का कार्य कराया जाना आवश्यक है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– उर्वरकों की कालाबाजारी व जमाखोरी पर होगी सख्त कार्रवाई: अमित कुमार