पति के कहने पर पत्नी ने चिकित्सक के जड़े थप्पड़, दम्पती नामजद
हनुमानगढ़। रावतसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पत्नी की जांच करवाने पहुंचा शख्स जल्दी जांच करने की बात को लेकर चिकित्सक से भिड़ गया। उक्त शख्स ने अपने जानकारों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद उक्त शख्स के कहने पर उसकी पत्नी ने चिकित्सक के कई थप्पड़ जड़ दिए। मौके पर मौजूद अस्पताल स्टाफ व मरीजों के परिजनों ने बीच-बचाव किया। इस संबंध में चिकित्सक की रिपोर्ट के आधार पर रावतसर पुलिस थाना में दम्पती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार रावतसर के राजकीय चिकित्सालय में पदस्थापित डॉ. संजीव चौधरी (52) पुत्र सुल्तानाराम जाट निवासी मानसरोवर, जयपुर हाल रावतसर ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 31 जुलाई को वह ओपीडी में मरीजों की जांच कर रहा था। उस समय काफी संख्या में मरीज आए हुए थे। इस दौरान श्योकत अपनी पत्नी रमजाना की जांच करवाने के लिए उसके पास आया। गिरने के कारण रमजाना के हाथ पर चोट लगी हुई थी। उसने रमजाना का प्राथमिक उपचार कर एक्सरे करवाने के लिए लिख कर दे दिया। श्योकत अपनी पत्नी को एक्सरे करवाने के लिए ले गया और एक्सरे करवाने के बाद पुन: दिखाने के लिए ओपीडी में उसके पास आया। उस समय चार-पांच मरीज ओपीडी में बैठे थे।
श्योकत ने अपनी पत्नी रमजाना को आगे करते हुए कहा कि डॉक्टर को मार
श्योकत अपनी पत्नी की जल्दी जांच करने के लिए कहने लगा। इस पर उसने कहा कि वह कुछ देर रूके, दो-तीन मरीज बैठे हैं। रमजाना के दर्द कम होने के लिए टिका लगाया हुआ है। जैसे ही दर्द कम होगा तो प्लास्टर कर देंगे। लेकिन श्योकत जल्दबाजी करने लगा और कहने लगा कि वह तो अभी प्लास्टर करवाएगा। उसने श्योकत को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना और उससे गाली-गलौज करने लगा। श्योकत ने कॉल कर 15-20 लोगों को बुला लिया। उसके व वहां मौजूद अन्य डाक्टरों व स्टाफ ने समझाने का प्रयास किया लेकिन श्योकत नहीं माना। इतने में श्योकत की ओर से बुलाए गए लोग वहां पहुंचने लगे तो श्योकत ने अपनी पत्नी रमजाना को आगे करते हुए कहा कि डॉक्टर को मार। इतने में रमजाना ने उसके थप्पड़ मारा।
श्योकत कहने लगा कि इसके और मार, अब अपने आदमी आ गए हैं, कोई डर की बात नहीं। इस पर रमजाना ने कई और थप्पड़ मारे तो वहां पर मौजूद स्टाफ व मरीजों के साथ आए व्यक्तियों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। जाते वक्त श्योकत, रमजाना व साथ आए अन्य व्यक्तियों ने उसे धमकी दी कि आज तो स्टाफ व अन्य ने बचा लिया, आइंदा बाहर मिलने पर जान से मार देंगे। फिलहाल पुलिस ने श्योकत व उसकी पत्नी रमजाना के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। अनुसंधान एएसआई प्रेम कुमार कर रहे हैं। Hanumangarh News
Hanumangarh: सीवरेज चैम्बर में सफाई करने उतरे तीन सफाईकर्मी गैस चढ़ने से हुए बेहोश