Haryana Board 12th Result 2024: हरियाणा में इस तारीख को आएगा 12वीं का परिणाम

Haryana Board 12th Result 2024
Haryana Board 12th Result 2024: हरियाणा में इस तारिख को आएगा 12वीं का परिणाम

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Board 12th Result 2024: छात्रों को जिस खबर का इंतजार था उसकी तारीख आ गई है। जी हां, हरियाणा में 12वीं बोर्ड के एग्जाम परिणाम की डेट फिक्स हो गई है। भिवानी बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 15 मई से पहले बोर्ड एग्जाम का परिणाम जारी कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि दस दिन में मूल्यांकन का काम पूरा हो जायेगा। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि मूल्यांकन का काम पूरी पारदर्शिता से किया जा रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। गौरतलब हैं कि बोर्ड ने 27 फरवरी से दो अप्रैल के बीच 12वीं परीक्षा का आयोजन किया गया था।

ठेकेदार जानबूझकर गेहूं उठाने में देरी कर रहे हैं: गर्ग

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बुधवार को आढ़ती और किसानों से बातचीत के बाद कहा कि सरकारी अधिकारी और अनाज उठान के ठेकेदारों की लापरवाही के कारण मंडियां पूरी तरह गेहूं से भरी हुई हैं और मंडियों के बाहर लंबी-लंबी लाइन अनाज से भरी हुई ट्रालियों की लगी हुई है। गर्ग ने कहा कि बरसात के कारण पहले भी किसान की लाखों टन गेहूं और सरसों खराब हो गयी है और मौसम विभाग ने आगे भी बारिश होने के आसार जताये हैं। मंडियों में लगभग 30 लाख टन गेहूं आ चुका है। Haryana Board 12th Result 2024

गेहूं का उठान अब तक 10 प्रतिशत तक भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अनाज उठान के ठेकेदार पैसे लेने के चक्कर में जानबूझकर गेहूं का उठान करने में देरी कर रहे हैं। कई मंडियों से आढ़तियों ने बताया कि गेहूं उठान के नाम पर ठेकेदार तीन से लेकर पांच रुपये प्रति कट्टा तक मांग रहे हैं, जिसके कारण गेहूं उठान में

देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से गेहूं की खरीद और उठान करके किसानों को गेहूं खरीद का भुगतान करना चाहिये, जबकि सरकार के अनाज खरीद, उठान और भुगतान 72 घंटे में करने के सभी दावे असफल सिद्ध हुये हैं। गर्ग ने कहा कि सरकार ने किसान की पूरी सरसों एमएसपी पर नहीं खरीदी। अब किसान सरसों के साथ-साथ अपनी गेहूं बेचने के लिये मंडियों में धक्के खा रहे हैं। जब तक मंडियों में से गेहूं खरीद उठान नहीं होता, तब तक किसानों की फसल का भुगतान सरकारी एजेंसी नहीं कर रही है। सरकार को किसान की सरसों एमएसपी 5650 रुपये में पूरी खरीद करनी चाहिये। Haryana Board 12th Result 2024

यह भी पढ़ें:– Lok Sabha Election: लोकसभा की 102 सीटों पर आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here