खुलासा: महिला को ब्लैकमेलिंग कर, 20 लाख मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Ghaziabad News
Ghaziabad News: खुलासा: महिला को ब्लैकमेलिंग कर, 20 लाख मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया,महिला का लैपटॉप चुराकर, गोपनीय तस्वीरें वायरल करने की दे रहे थे धमकी,20 लाख दे दो वर्ना तस्वीरें कर देंगे वायरल, दोनों आरोपी गिरफ्तार | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: पुलिस ने महिला का लैपटॉप चुरा कर,गोपनीय तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।यह जानकारी डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम की मौजूदगी में प्रेसवार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 02 लैपटॉप (कम्पनी माइक्रो बुक (लैपटॉप) एसीईआर, रंग काला व लैपटाप डेल, रंग लाल व काला), 01 चार्जर 01 वेबकैम कैमरा व 03 मोबाइल फोन बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि 22 मार्च 2024 को थाना शालीमार गार्डन पर पीड़ित महिला द्धारा शिकायत दी गई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा लैपटॉप जिसमें मेरी गोपनीय तस्वीरे थी, और वह नवंबर माह में मेरे ऑफिस से चोरी हो गया था । बताया कि 21 मार्च 2024 को अनजान नंबर से मेरे व्हाट्सएप नंबर पर मेरी गोपनीय तस्वीरे भेजी गई और 20 लाख रुपये की मांग करते हुए रुपये न देने पर तस्वीरे वायरल करने की धमकी दी गई।

उक्त तहरीर के आधार पर थाना शालीमार गार्डन पर तत्काल मामला दर्ज कर, टीमों का गठन किया गया । डीसीपी ट्रांस हिंडन ने बताया कि टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर अभियुक्त आजाद सिंह पुत्र दयाशंकर मूल पता गांव जरार तहसील बाह थाना बाह आगरा हाल पता नगला टीन थाना तांजगंज आगरा और अंकित पुत्र किरनपाल निवासी म.न. 9, नियर इन्द्र पब्लिक स्कूल पसौंडा शालीमार गार्डन गाजियाबाद को डीएवी कट शालीमार गार्डन, कमिश्नरेट गाजियाबाद से गिरफ्तार किया । जिनके कब्जे से 02 लैपटॉप (कम्पनी माइक्रो बुक (लैपटॉप) एसीईआर रंग काला व लैपटाप डेल, रंग लाल व काला), 01 चार्जर 01 वेबकैम कैमरा व 03 मोबाइल फोन बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम दोनों ने नवंबर- 2023 मे माइक्रो बुक (लैपटॉप) एसीइआर,रंग काला को यूजी-1 गिरधर प्लाजा प्रीमियर एजूकेशन एसएम वर्ल्ड शालीमार गार्डन गाजियाबाद से चोरी किया गया था जिसमें पीड़ित (वादिया) की आपत्तिजनक फोटो थी, फोटो को हम दोनों ने पीड़ित (वादिया) को उसके व्हाटसएप पर भेजकर 20 लाख रुपये की मांग की थी और पैसे ने देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि दोनो आरोपियों को स्वाट टीम डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन व थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

पकड़े गए आरोपियों से बरामदगी | Ghaziabad News

डीसीपी ट्रांस हिंडन ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 02 लैपटॉप (कम्पनी माइक्रो बुक (लैपटॉप) एसीईआर, रंग काला व लैपटाप डेल रंग लाल व काला), 01 चार्जर 01 वेबकैम कैमरा व 03 मोबाइल फोन बरामद किए गए है।

यह भी पढ़ें:– Rahul Gandhi: राहुल गांधी बोले, इलेक्टोरल बॉन्ड अपने आपमें दुनिया का सबसे बड़ा संगठित घोटाला है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here