Haryana News: परिवार पहचान पत्र में आवेदक के निवेदन पर मृतक को किया गया जीवित

haryana News
Haryana News: परिवार पहचान पत्र में आवेदक के निवेदन पर मृतक को किया गया जीवित

Haryana News: यमुनानगर। उपायुक्त पार्थ गुप्ता द्वारा एक विचित्र और गंभीर मामले पर जांच करवाकर बुड़िया निवासी ससुर यूसुफ द्वारा बहु समीना को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मृतक दिखाकर परिवार पहचान पत्र से उसका नाम कटवा दिया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देश पर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अधिकारियों द्वारा बुड़िया निवासी समीना के निवास स्थान पर जाकर विस्तृत जांच की तो ज्ञात हुआ कि मृतक दिखाई गई महिला जीवित है और मृतक दिखाई गई महिला द्वारा बताया गया कि उसके ससुर यूसुफ द्वारा जान बूझ कर व षडयंत्र के तहत उसका नाम कटवा दिया था वह लगातार अपने आप को जीवित बताने के लिए प्रयासरत थी। समीना द्वारा मृतक प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मुख्य रूप से ससुर यूसुफ व अपने पति लियाकत अली को दोषी बताया।