खरखौदा का विकास भाजपा के कागजों में सिमट कर रह गया – जयवीर

Kharkhoda News
Kharkhoda News: खरखौदा का विकास भाजपा के कागजों में सिमट कर रह गया - जयवीर

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: पूर्व सीपीएस जाबिर वाल्मीकि ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अपने 11 साल के शासनकाल में क्षेत्र में एक भी विकास कार्य नहीं कराया, सिर्फ खरखौदा के विकास को कागजों में सिमेट कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास के नाम पर ढकोसला बाजी की है धरातल पर कुछ नहीं किया। कांग्रेस की सरकार के समय क्षेत्र में जो विकास कार्य करवाए गए थे बस अड्डा सरकारी अस्पताल तहसील भवन आईटीआई कॉलेज, शहर के अंदर के सभी मुख्य मार्ग इन सभी के रखरखाव के लिए भाजपा सरकार ने मरम्मत का भी कार्य नहीं करवाया।

नया प्रोजेक्ट लगाने की तो बात बहुत दूर है। जो आईएमटी आज क्षेत्र में लग रही है। इसका मुख्य श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल को जाता है। जिनके समय में ही इस आईएमटी को मूल रूप दिया गया था। उन्होंने बताया कि आज वर्तमान का विधायक सिर्फ गालियों तक के निर्माण कार्यों का शुभारंभ करने तक ही सीमित रह गए हैं । अभी तक एक भी बड़ा नया प्रोजेक्ट क्षेत्र के लिए नहीं ला पाए। वादे और दावे तो बहुत बड़े-बड़े किए जाते हैं । परंतु वह सिर्फ सिमट कर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि सोनीपत – ककराई रोड काफी दिनों से खराब पड़ा है । उसको ठीक करने वाला कोई नहीं है। कुंडली -पलवल – मानेसर एक्सप्रेसवे अनेक जगह से खराब हो चुका है। उस से टोल टैक्स के नाम पर लोगों से कमाई तो की जा रही है, परंतु उसकी मरम्मत करने वाला कोई नहीं है। जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बीजेपी के व्यक्ति पहले कहते थे की क्षेत्र का विधायक विपक्ष का है। इसलिए विकास नहीं हो रहा। इसमें भी बीजेपी के क्षेत्रवाद की राजनीति दिखाई देती थी। परंतु आज नीचे से लेकर ऊपर तक सब कुछ बीजेपी का ही है चाहे वह केंद्र में हो, प्रदेश में, शहरी क्षेत्र नगर पालिका में हर जगह बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार है। फिर भी विधानसभा क्षेत्र का विकास ठप पड़ा है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के कर्मचारी क्षेत्र वासियों के काम नहीं कर रहे हैं। सरकारी अस्पताल में सुविधा के नाम पर लीपा पोती की जा रही है। मरीजो को दवाइयां नहीं, टेस्ट की सुविधा नहीं है। स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। पानी निकासी की समस्या सालों पुरानी समस्या है। आज तक उसका समाधान नहीं हो पाया। सब्जी मंडी में थोड़ी सी बरसात में ही घुटनो तक पानी भर जाता है। जिसके निकासी का इंतजाम नहीं हो पाए। शहर में गंदगी का बुरा हाल है। Kharkhoda News

सफाई व्यवस्था चर मरा चुकी है। विकास कार्यों के लिए आवाज उठाई जाती है तो आवाज उठाने वालों पर एफआईआर दर्ज हो जाती है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की सरकार में खरखौदा को मेट्रो से जोड़ने का प्लान तैयार किया गया था । परंतु बीजेपी ने अपने 11 साल के शासनकाल में उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। अगर सरकार ध्यान देती तो आज खरखौदा मेट्रो से जुड़ जाता। उन्होंने बताया कि पूर्व में सोनीपत के बीजेपी के सांसद ने शहर में कई पार्कों का उद्घाटन किया था परंतु उनके रखरखाव न होने के कारण आज वह खस्ता हाल होते जा रहे हैं। तालाबों के सौंदर्य करण के नाम पर सरकार ठकोसला साबित हुई। तालाबो के सुंदरीकरण के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है। Kharkhoda News

अपराधी बैखोप होकर प्रदेश में घूम रहे हैं। चोरी, डकैती, लूटपाट व हत्याएं आम बात हो गई है। सरकार है की मुख दर्शक बनी बैठी है। हाल ही में मनीषा हत्याकांड में सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गोहाना को जिला बनाया जाना प्रस्तावित किया हुआ है। जिसमें बीजेपी सरकार की कार्यशैली से लग रहा है कि खरखौदा को गोहाना में शामिल किया जाएगा ।परंतु यदि क्षेत्र को इसमें शामिल किया गया तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। सरकार से मांग की है कि खरखौदा को ही जिला बना दिया जाए। यदि सरकार खरखौदा को जिला बना देगी तो फैसले का स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर युवा ब्लॉक अध्यक्ष अंकित दहिया व अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Diwali Holiday 2025: दीपावली पर बच्चों की कटेगी मौज, इस बार पड़ेंगी इतने दिन की छुट्टी!