देहदानी रानी इन्सां को साध-संगत ने नामचर्चा कर दी श्रद्धांजलि

Sirsa News
देहदानी रानी इन्सां को साध-संगत ने नामचर्चा कर दी श्रद्धांजलि

ब्लॉक कमेटी ने वजन को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक कल्याण नगर की ओर से देहदानी रानी इन्सां के श्रद्धांजलि स्वरूप नमित नामचर्चा बुधवार को शाह मस्तान जी-शाह सतनाम जी धाम डेरा सच्चा सौदा सरसा स्थित शाही कैंटीन के हॉल में आयोजित हुई। नामचर्चा में बड़ी संख्या में ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत व सचखंडवासी के सगे संबंधी व रिश्तेदारों ने भाग लिया। कल्याण नगर जोन न. 1 के प्रेमी सेवक नीरज इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर नामचर्चा की शुरूआत की। Sirsa News

इसके पश्चात कविराजों ने चेतावनी व नाम प्रथाए भजन-शब्द बोलकर उपस्थितजनों को मनुष्य जन्म में राम-नाम लेने के लिए प्रेरित किया। प्रेमी सेवक नीरज इन्सां ने कहा कि रानी इन्सां के मरणोपरांत स्वजन की ओर से उनका देहदान किया गया, जो इंसानियत की बहुत बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि वो जीव भाग्यशाली होते हैं जो सतगुरु से ओड़ निभाकर जाते हैं।

अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे साध-संगत ने ध्यानपूर्वक सुना। नामचर्चा की समाप्ति ब्लॉक कल्याण नगर की ओर से देहदानी के परिजनों को देहदान करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार दरबारा सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी नगर के जिम्मेवार रामआसरा गर्ग इन्सां, 85 मेंबर बहन कौशल इन्सां, प्रेमी समिति सदस्य आशाराम इन्सां, कपिल इन्सां सहित साध-संगत मौजूद रही। Sirsa News

Body Donation: हीरा लाल बने देहदानी, बेटियों ने अर्थी को कंधा देकर निभाया अपना फर्ज