सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) की अवहेलना करने वाले जिले के 9 निजी स्कूलों पर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सख्त कार्रवाई की है। इन स्कूलों ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आरटीई के तहत 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों की जानकारी एमआईएस पोर्टल पर अपलोड नहीं की और न ही गरीब बच्चों को दाखिला देने में कोई रुचि दिखाई।
निदेशालय ने कड़ा रूख अपनाते हुए सभी 9 स्कूलों का एमआईएस पोर्टल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है और 30 हजार से 1 लाख रुपए तक का भारी-भरकम जुर्माना ठोका है। जुर्माने के रूप में करीब 1000 रुपए फीस वाले स्कूलों पर 30 हजार, 3000 रुपए तक फीस वाले स्कूलों पर 70 हजार जुर्माना राशि रखी गई है। जबकि 5 हजार रुपए तक फीस वाले स्कूलों पर एक लाख रुपए का जुर्माना रखा गया है। स्कूल संचालकों को निर्देश दिए गए है कि जुर्माना अदा कर रसीद मुख्यालय भेजें। निदेशालय ने साफ चेतावनी दी है कि तय समय में जुर्माना जमा न करने वाले स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी होगा और उनकी मान्यता रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
स्कूल संचालकों को जुर्माना भरकर रसीद तुरंत मुख्यालय भेजने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिला मौलिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दोषी स्कूलों की सूची भेजी गई है और सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि अपने क्षेत्र के इन स्कूलों से एक हफ्ते में जुर्माना वसूल करें, वरना सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि आरटीई कानून की धज्जियां उड़ाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। गरीब बच्चों का हक मारने वाले स्कूलों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
जानें किन स्कूलों पर कितना लगा है जुर्माना | Sirsa News
स्कूल का नाम, फीस, जुर्माना
- नेशनल पब्लिक प्राइमरी स्कूल अबूबशहर, 850, 30000
- एलजीएम मैमोरियल स्कूल ऐलनाबाद, 1000, 30000
- हरी भूमि आदर्श विद्या मंदिर गुडियाखेड़ा, 850, 30000
- द मिलेनियम स्कूल कालांवाली, 5000, 100000
- संत मोहन सिंह मतवाला पब्लिक स्कूल तिलोकवोला, 1125, 70000
- गुरु नानक पब्लिक स्कूल दड़बी, 600, 30000
- पवनदीप पब्लिक स्कूल सरसा, 760, 30000
- सनराइज इंटरनेशनल सीसे स्कूल भंभूर, 750, 30000
- स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल सरसा, 600, 30000
- आरटीई के तहत पोर्टल पर सीटों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड नहीं करने वाले 9 स्कूलों पर जुमार्ना लगाया गया है। शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है।
– अमित मनहर, नोडल अधिकारी आरटीई, सरसा।
यह भी पढ़ें:– Murmura Laddu Recipe: बस एक लड्डू रोज खा लो फिर देखना कमाल ही कमाल…. खासी जुकाम न जोड़ो का दर्द हड्डियां …















