भारतीय वॉलीबॉल टीम के कप्तान अमित इन्सां का जिला प्रशासन ने किया सम्मान

जिला उपायुक्त व जिला खेल अधिकारी ने गुलदस्ते
भेंट कर किया सम्मानित | Amit Insan

सिरसा (सुनील वर्मा/सच कहूँ)। काठमांडू में हुए 13 वें दक्षिण एशियाई खेलों के वॉलीबाल में चैम्पियन बनी भारतीय वॉलीबाल टीम के कप्तान शाह सतनाम जी ब्वॉयज कॉलेज के खिलाड़ी अमित इन्सां (Amit Insan) का सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में जिला उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अमित इन्सां फूलों का गुलदस्ता भेंट कर व मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा जिला का नाम रोशन करने के लिए बधाई देते हुए उनकी पीठ थपथपाई।

इस मौके पर उनके साथ जिला स्पोर्ट्स अधिकारी कृष्ण बैनीवाल, शाह सतनाम जी ब्वॉयज कॉलेज के प्राचार्य एस.बी. आन्नद इन्सां, वाइस प्रिंसीपल दिलावर इन्सां, जूडो कोच रणबीर नैन, अजमेर इन्सां, संस्थान के वॉलीबाल कोच अमित बुल्ला सहित संस्थान के अन्य प्रशिक्षक भी मौजूद थे।

सिरसा जिला का नाम पूरी दुनिया में रोशन | Amit Insan

इस अवसर पर जिला उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अमित इन्सां को शानदार उपलब्धि पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि इन्होंने सिरसा जिला का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है, इसके लिए वह बधाई का पात्र हैं। उपायुक्त ने उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास के साथ खेल पर पूरा ध्यान दो और इसी तरह जिला व संस्थान का नाम रोशन करते रहो।

उन्होंने स्टेडियम में उपस्थित जूनियर खिलाड़ियों को अमित इन्सां से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जीवन में अगर कुछ ठान लिया जाए तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता तथा सभी पूरी मेहनत से अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करें। अगर पहली बार में सफलता नहीं मिलती है तो दूसरी बार मेहनत करें, न की हार मान कर घर बैठ जाए।

स्टेडियम से कॉलेज तक लाया गया खुली जिप्सी में शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में अमित इन्सां का जिला प्रशासन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इसके पश्चात अमित इन्सां को शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम से शाह सतनाम जी ब्वॉयज कॉलेज तक खुली जिप्सी में लाया गया। इस बीच रास्ते में बरनाला रोड स्थित वेलकम पैलेस, मुख्य डाकघर, रेलवे फाटक, परशुराम चौक, सूर्या होटल, कीर्तिनगर, शाह सतनाम जी चौक, प्रीत नगर गली नंबर 7 के समीप, शाह मस्ताना जी धाम आदि स्थानों पर शहरवासियों द्वारा फूलमालाएं पहनाकर अमित इन्सां का जोरदार स्वागत किया गया।

पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से वॉलीबाल खेलना किया शुरू | Amit Insan

अमित इन्सां ने अपना सफलता का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं व उनकी कोचिंग को देते हुए कहा कि 2005 में उसने शाह सतनाम जी ब्वॉयज शिक्षण संस्थान में दाखिला लिया था तथा इसके पश्चात पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से उसने वॉलीबाल खेलना शुरू किया था। वह पिछले 11 साल से वॉलीबाल खेल रहा है तथा करीब पिछले 5 साल से भारतीय वॉलीबाल टीम का हिस्सा है।

अमित इन्सां ने कहा कि हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए मेडल लेकर आए। उन्होंने कहा कि जब चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर अवार्ड सेरेमनी होती है तो जो टीम विजेता होती है, उस देश का झंडा ऊंचा जाता है तथा नेशनल एंथम होता है। पूज्य गुरु जी की कोचिंग व उनकी रहमत की बदौलत ही मेरा यह सपना पूरा हुआ।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।