खुले में सो रहे नागरिकों से रैन बसेरे में आश्रय लेने के लिए की समझाश
Night Shelter inspected: हनुमानगढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शीत ऋतु में जरूरतमंदों को राहत प्रदान के उद्देश्य से संचालित रैन बसेरों में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने शुक्रवार देर रात्रि को जंक्शन बस स्टैंड में संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। रात्रि करीब 11.30 बजे किए गए निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र यादव साथ रहे। Hanumangarh News
इस दौरान जिला कलक्टर ने रैन बसेरे में आश्रय लेने वाले नागरिकों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। फर्श पर गद्दों पर सो रहे नागरिकों के लिए चारपाई आदि का इन्तजाम करने के निर्देश आयुक्त को दिए। इसके बाद जिला कलक्टर ने मुख्य बाजार में शहर में डिवाइडर व दुकानों के आगे कड़ाके की ठंड में थड़ों पर सो रहे नागरिकों से बात कर उन्हें नि:शुल्क संचालित रैन बसेरे में आश्रय लेने के लिए समझाइश की। जिला कलक्टर ने उन्हें बताया कि शीत ऋतु में जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरों में समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
ठंड से राहत के लिए रैन बसेरे में रजाई, बिस्तर, अलाव आदि की व्यवस्था है। साथ ही अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से मात्र आठ रुपए में भरपेट भोजन प्रदान किया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ रखने के आवश्यक निर्देश दिए। समझाइश पर खुले में सो रहे कुछ नागरिक रैन बसेरे में आश्रय लेने के लिए तैयार हुए। Hanumangarh News















