चुनाव आयुक्तगण ने जारी की अधिसूचना, 16 जनवरी को होगा मतदान
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: जिला बार एसोसिएशन कैराना के वार्षिक चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयुक्तगण ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जबकि 16 जनवरी को मतदान एवं मतगणना होगी। अध्यक्ष व महासचिव समेत नौ पदों के लिए मतदान संपन्न होगा।
मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सत्यवीर सिंह शर्मा व आयुक्त ब्रह्मपाल सिंह चौहान, ब्रह्म सिंह, चौधरी रियासत अली, ओमप्रकाश चौहान तथा शगुन मित्तल ने बार एसोसिएशन कैरानाा की वर्ष-2026 की वार्षिक कार्यकारिणी के गठन हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत बार भवन में 08 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 08 व 09 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री एवं प्रस्तुत किए जाने का कार्य होगा।
12 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी एवं आपत्ति दर्ज की जाएगी, जबकि 13 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक नाम वापसी व आपत्तियों के निस्तारण का कार्य किया जाएगा। 16 जनवरी को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इसके पश्चात मतणना एवं परिणाम घोषित किए जाएंगे। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सह सचिव प्रशासनिक, सह सचिव पुस्तकालय, कोषाध्यक्ष, सदस्यगण वरिष्ठ व सदस्यगण कनिष्ठ पदों पर यह चुनाव बार भवन में संपन्न होगा। वहीं, बार चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही दावेदारों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Railway News: दोहरीकरण के कारण भिवानी रोहतक रूट पर रेल यातायात प्रभावित















