
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: ऊपरी बेलगढ़ में हो रहे अवैध खनन को लेकर एसडीएम छछरौली के आदेश पर खनन विभाग की ओर से एनफोर्समेंट की टीम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज किया है। वही किन लोगों ने इस अवैध खनन को अंजाम दिया है और किन वाहनों द्वारा अवैध खनन किया गया है और किसकी जमीन में अवैध किया गया है यह अभी जांच का विषय है। एनफोर्समेंट और खनन विभाग की टीम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ लिया है।
आपको बता दें सच कहूं में ऊपरी बेलगढ़ में यमुना नदी की पटरी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हो रहे अवैध खनन को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। सच कहूं में समाचार प्रकाशित होते ही लगभग आधा दर्जन गांवों के लोग मौके पर पहुंचे थे और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ विरोध भी जाहिर किया था। मौके पर पहुंचकर आधा दर्जन गांव के मौजीज लोगों ने इनफोर्समेंट टीम पर भी लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा था कि टीम केवल औपचारिकता के लिए ही दौरा करती है और जहां पर अवैध खनन होता है वहां पर पहुंचती ही नहीं। Pratap Nagar News
लक्कड़ में प्रताप पुर के सरपंच सुरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच बिरम सिंह,बिट्टू, काला, रामकरण आदि ने बताया कि ऊपरी बेलगढ़ में हो रहे अवैध खनन को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज कर एनफोर्समेंट की टीम ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। यदि इस मामले की गहनता से जांच की जाए तो अवैध खनन करने वालों और अवैध खनन की गई जमीन किसकी है इसका सच सामने आ जाएगा। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस बात से बचते नजर आ रहे हैं।
सच कहूं में समाचार प्रकाशित होते ही एसडीएम छछरौली रोहित कुमार,वन विभाग के जिलाधिकारी संदीप सैनी, नायब तहसीलदार आनंद रावल, पंचायत अधिकारी विकास कुमार ने मौके का दौरा किया था और अवैध खनन की पुष्टि की थी जिसके बाद एसडीएम छछरौली रोहित कुमार ने इंफोर्समेंट टीम को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए थे। जिसके बाद इंफोर्समेंट टीम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ लिया है। इंफोर्समेंट टीम के इंचार्ज रोहतास ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर खनन विभाग की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है और अभी इसकी जांच जारी है। Pratap Nagar News
यह भी पढ़ें:– 14 साल पहले के विवाद में की मौसेरे भाई की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार














