सहायक उपकरण पाकर खिले विशेष योग्यजनों के चेहरे

Hanumangarh News

सेवा पखवाड़ा के तहत जिला स्तरीय दिव्यांगजन अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित

हनुमानगढ़। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को जिला स्तरीय दिव्यांगजन अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, एडीएम उम्मेदीलाल मीना, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, विकास गुप्ता, प्रदीप ऐरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News

इस मौके पर शहरी व ग्रामीण सेवा शिविर में चिह्नित विशेष योग्यजनों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, वॉकर्स सहित अन्य सहायक उपकरण वितरण किए गए। सहायक उपकरण वितरण का मुख्य उद्देश्य विशेष योग्यजनों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना और उनके दैनिक क्रियाकलापों को सुचारू करना है। इस दौरान 15 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर, 47 श्रवण यंत्र वितरित किए गए। सहायक उपकरण पाकर विशेष योग्यजनों के चेहरे खिल उठे। इसके लिए विशेष योग्यजन सरकार का धन्यवाद करते नजर आए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि ऐसे विशेष योग्यजन जो इस योजना के तहत पात्रता रखते हैं और सहायक उपकरण पाने के इच्छुक हैं, वे भी आवेदन कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से सहायक उपकरण प्राप्त कर सकते हैं। Hanumangarh News