10 वर्षीय बच्चे की अचानक हुई मौत से परिवार में पसरा मातम

Bulandshahr News
Bulandshahr News: 10 वर्षीय बच्चे की अचानक हुई मौत से परिवार में पसरा मातम

मौत के कारण का नहीं चल सका पता

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: औरंगाबाद के गांव कोड़ा शमसाबाद में एक दस वर्षीय बच्चे की अचानक मौत हो गई अचानक हुई बाल मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना ग्राम कोड़ा शमसाबाद की है जहाँ शीशपाल सिंह उर्फ छुट्टन का दस वर्षीय पुत्र रोबिन जो कि आर के पब्लिक स्कूल औरंगाबाद का छात्र था मंगलवार की रात दो बजे मोबाइल चलाते देखा गया अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और परिजन उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। Bulandshahr News

बच्चे की अचानक हुई मृत्यु से गांव में शौक की लहर दौड़ गयी। ग्रमीणों के अनुसार बच्चे को सांप ने काटा बताया गया परिजनों के अनुसार चिकित्सक ने हार्ट अटैक अथवा ब्रैन हैमरेज होना बताया। गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार गांव में कर दिया गया। गांव में शोक व्याप्त है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं का पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत