Hanumangarh: चिकित्सक-कम्पाउडर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजन, मृतक का शव उठाने से इनकार

Hanumangarh News

जिला अस्पताल में भर्ती युवक की इलाज के दौरान मौत का मामला

हनुमानगढ़। राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती तीस वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत होने के मामले में परिजनों ने सोमवार को भी मोर्चरी कक्ष में रखा मृतक अर्जुनदास का शव नहीं उठाया। परिजनों व मोहल्लेवासियों ने जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा के नेतृत्व में सोमवार को जिला चिकित्सालय में धरना लगा दिया। उन्होंने मृतक के परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने, संविदा पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने व जांच कमेटी बैठाकर लापरवाह चिकित्सक-कम्पाउडर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। Hanumangarh News

जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा ने बताया कि टाउन की बरकत कॉलोनी निवासी अर्जुनदास (30) पुत्र उपेन्द्र दास को बुखार की शिकायत होने पर शनिवार को परिजनों की ओर से राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। रविवार की सुबह 9-10 बजे तक अर्जुनदास का स्वास्थ्य बेहतर था तथा वह अच्छी तरह बातचीत कर रहा था। उसे किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं थी। चिकित्सक की ओर से सुबह निरीक्षण के दौरान कम्पाउडर को दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद कम्पाउडर ने अर्जुनदास को दो इन्जेक्शन लगाए। इन्जेक्शन लगाने के कुछ समय बाद ही अर्जुनदास की मृत्यु हो गई। डॉक्टर ने जांच कर अर्जुनदास को मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर व कम्पाउडर ने अपनी लापरवाही को छिपाने के लिए मामला दबाने को कहा

जब उपेन्द्रदास ने उसके पुत्र को लगाए गए इन्जेक्शन की डिटेल मांगी तो डॉक्टर व कम्पाउडर ने अपनी लापरवाही को छिपाने के लिए मामला दबाने को कहा। वह नहीं माना तो डॉक्टर व कम्पाउडर ने मारपीट कर बाहर निकालने की धमकी दी। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने भी परिजनों की बात नहीं सुनी और उल्टा अस्पताल स्टाफ की कमजोरी छिपाने के लिए अनर्गल बातें कही। मनीष गोदारा ने कहा कि अर्जुनदास अपने बुजुर्ग माता-पिता का सहारा था। उसके जाने के बाद उसके परिवार में कमाने वाला कोई नहीं रहा। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो मृतक युवक का शव नहीं उठाया जाएगा। गौरतलब है कि युवक की मौत के संबंध में टाउन पुलिस थाना में रविवार को मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की गई थी। Hanumangarh News

तहसीलदार के साथ वार्ता में बनी सहमति

सोमवार को मृतक युवक के परिजनों व मोहल्लेवासियों के प्रतिनिधिमंडल की तहसीलदार व टाउन थाना प्रभारी के साथ वार्ता हुई। वार्ता में प्रतिनिधिमंडल ने अपनी चार मांगें रखीं। उच्च स्तरीय जांच कमेटी बैठाकर लापरवाह चिकित्सक-कम्पाउडर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में जिला कलक्टर व एसपी को लिखा गया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। आर्थिक सहायता के लिए सरकार को लिखने व संविदा पर नौकरी के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर सकारात्मक कार्य किए जाने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया गया। वार्ता में सहमति बनने पर परिजन मृतक युवक का शव उठाने को राजी हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक युवक अर्जुनदास का शव परिजनों को सौंप दिया। Hanumangarh News