ईवीएम में कैद हुआ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Kairana News
Kairana News: ईवीएम में कैद हुआ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो गया है। मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच नवीन मंडी स्थल के लिए भेज दिया गया। कैराना लोकसभा सीट भाजपा के वर्तमान सांसद प्रदीप चौधरी व इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी इकरा हसन समेत विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

शुक्रवार को क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने के बाद ईवीएम मशीनों में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कैद हो गया है। मतदान पूर्ण होने पर ईवीएम मशीनों को सील करके कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच नवीन मंडी स्थल के लिए भेज दिया गया है। जहां मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

दोपहर के समय खाली पड़े नज़र आये पोलिंग बूथ | Kairana News

सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के साथ ही कस्बे एवं देहात क्षेत्र के अधिकतर बूथों पर भारी भीड़ नज़र आई। मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लगी देखी गईं, लेकिन जैसे-जैसे धूप बढ़ने लगी वैसे-वैसे मतदाताओं की संख्या भी घटती चली गई। नगर के कुछ बूथों पर दोपहर एक बजे के करीब इक्का-दुक्का मतदाता ही नजर आए। हालांकि दोपहर बाद मतदाताओं ने एक बार फिर से अपनी रुचि दिखाई, जिसके चलते मतदान केंद्रों पर चहल-पहल शुरू हुई।

विधानसभा क्षेत्र में दिनभर घटता-बढ़ता रहा मतदान प्रतिशत

शुक्रवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए हुए मतदान का प्रतिशत पारे की तरह दिनभर ऊपर नीचे आता रहा। कैराना विधानसभा क्षेत्र में प्रातः सात बजे शुरू हुआ मतदान नौ बजे तक 9.12 फीसद तक पहुंच गया। इसके बाद मतदाताओं ने थोड़ी रुचि दिखाई, जिसके चलते प्रातः 11 बजे तक मतदान प्रतिशत करीब 13 फीसद की वृद्धि के साथ 22.05 पर जा पहुंचा।

अगले दो घंटे मतदान प्रतिशत में फिर आंशिक कमी आई और दोपहर एक बजे तक विधानसभा क्षेत्र में कुल 33.23 हुआ। इसके बाद दोपहर बाद तीन बजे तक 45.74 तथा शाम पांच बजे तक 54.74 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा में कुछ जगहों पर छह बजे के बाद भी मतदान जारी रहा। Kairana News

कैराना पर रही अफसरों की पैनी नजर, पल-पल की लेते रहे खबर

जनपद शामली में कैराना विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील होने के चलते यहां अफसरों की विशेष नजर रही। शुक्रवार को दोपहर के समय सहारनपुर मंडलायुक्त डॉ. ह्रषिकेश भास्कर यशोद व डीआईजी अजय साहनी कैराना पहुंचे। उन्होंने कस्बे के पब्लिक इंटर कॉलेज समेत विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, डीएम रवींद्र सिंह व एसपी अभिषेक झा भी क्षेत्र में निरंतर जायजा लेते नजर आए। Kairana News

यह भी पढ़ें:– मानसा में पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here