विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के संबंध में बैठक आयोजित
हनुमानगढ़। विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के संबंध में शनिवार को टाउन स्थित राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. रामपाल अहरोदिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मेरा युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के उपनिदेशक भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसका नोडल हनुमानगढ़ में राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय को बनाया गया है। Hanumangarh News
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 18 से 25 वर्ष के युवा हिस्सा ले सकते हैं। जिले से प्रथम दस प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा संसद में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। वहीं राज्य स्तर के विजेता राष्ट्रीय स्तर की युवा संसद में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि युवा संसद में हिस्सा लेने के 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक युवा माय भारत पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं। जब युवा संसद का कार्यक्रम होगा, उसकी सूचना पंजीकृत युवाओं को भिजवा दी जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए 29 सितम्बर से पंजीकरण शुरू हो चुके हैं।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है। अब तक विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम के लिए करीब 40 पंजीकरण हो चुके हैं। इसके लिए और अधिक तत्परता दिखानी होगी। उपनिदेशक ने बताया कि विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग प्रश्नोत्तरी भी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से चलाया जा रहा है। इसमें 15 से 29 वर्ष के युवा हिस्सा ले सकते हैं। विजेता युवाओं को प्रधानमंत्री के समक्ष विकसित भारत को लेकर अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। Hanumangarh News