शॉर्ट सर्किट से उड़ा महिला पुलिस थाना के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का फ्यूज

  • विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में जुटे मैकेनिक, प्रभावित हो रहा कार्य

हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) महिला पुलिस थाना का कामकाज एक-दो दिन से प्रभावित हो रहा है। इसकी वजह शॉर्ट सर्किट के कारण कम्प्यूटर-प्रिंटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का जलना है। इस कारण रोजाना भेजी जाने वाली सूचनाओं सहित अन्य कामकाज बाधित हो गया है। लेपटॉप आदि के जरिए थाना का स्टाफ व्यवस्था सुचारू करने की जुगत कर रहा है। वहीं मैकेनिक भी पुलिस थाना भवन में मरम्मत का कार्य कर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में लगे हुए हैं। महिला पुलिस थाना प्रभारी मोनिका बिश्नोई ने बताया कि बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे के बाद से थाना क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों को बुलाकर पूछा गया तो जानकारी मिली कि आधे थाना क्षेत्र में बिजली की सप्लाई हो रही है जबकि आधे क्षेत्र में बंद है।

अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से थाना का काफी सामान जल चुका है। इसमें प्रिंटर, लेपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए हैं। इस बारे में कंट्रोल रूम को अवगत करवाया गया है। विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से करवाने के लिए मैकेनिक लगवाए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना भवन में सुचारू रूप से बिजली फिटिंग नहीं किए होने के कारण शॉर्ट सर्किट की समस्या बार-बार उत्पन्न हो रही है। थाना में तकरीबन सभी कार्य कम्प्यूटर के जरिए किया जाता है। शॉर्ट सर्किट के कारण रोजाना भेजी जाने वाली सूचनाएं, रोजनामचा, एफआईआर आदि पर प्रभाव पड़ रहा है। निजी लेपटॉप के जरिए एकबारगी व्यवस्था सुचारू किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन काफी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हुए हैं। वहीं अधिकतर उपयोगी डाटा कम्प्यूटर में है। विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद ही पता चल पाएगा कि कम्प्यूटर में सेव कितना डाटा नष्ट हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here