गांव को साफ सुथरा बनाना ही लक्ष्य: बडोली

Kharkhoda
Kharkhoda गांव को साफ सुथरा बनाना ही लक्ष्य: बडोली

खरखौदा ,सच कहूं न्यूज़( हेमंत कुमार) गांव को साफ सुथरा बनाना ही देश व प्रदेश की सरकार का पहला लक्ष्य है ।यह बात राई के विधायक मोहनलाल बडोली ने खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय में ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत -स्वस्थ भारत अभियान के तहत गांव -गांव शहर- शहर को साफ सुथरा बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। जो सोनीपत जिले में सबसे पहले पहल खरखौदा ब्लॉक से गांव को साफ सुथरा बनाने के लिए की गई है।

जिसमें आज 4 गांव को ई-रिक्शा सौंपी गई है। इन के माध्यम से पूरे गांव में घर- घर कूड़ा उठाने का काम किया जाएगा । ताकि गांव साफ और स्वच्छ रह सके। ई-रिक्शा पहल पर ब्लॉक चेयरमैन व ब्लाक समिति सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में देश ने अनेक आयाम स्थापित किए हैं। देश का नाम दुनिया में ऊंचा हो गया है। आज संपूर्ण विषय मोदी में है जहां भी देश के प्रधानमंत्री जाते हैं वही देश का नाम गौरव से ऊंचा हो जाता है। उन्होंने कहा कि देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी सोनीपत जिले को 800 करोड़ से निर्मित सड़क मार्गो की सौगात देकर जाएंगे।

ब्लॉक समिति के चेयरमैन सितेंद्र रोहट ने कहा कि उनका लक्ष्य साफ सुथरा बनाने का है इसी कड़ी में आज उन्होंने सबसे पहले ब्लॉक में 4 गांव जिनमें मंडोरी ,झरोठी ,कव्वाली, चौलका गांव को चिन्हित करके चार ई रिक्शा देने का काम किया है। इन रचनाओं के माध्यम से पूरे गांव का प्रत्येक घर से कूड़ा उठाने का काम किया जाएगा ताकि गांव में साफ-सुथरे रहे थे और बीमारियों व मच्छरों से भी बचा जा सके। उन्होंने बताया कि लगभग 8 लाख की लागत से 4 ई रिक्शा तैयार करवाई गई, जो गांव को सौंपी गई है।

आगे भी ब्लॉक के अनेक गांव को ई-रिक्शा देने का काम किया जाएगा।इस अवसर विधायक मोहनलाल बडोली का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा, पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन राजवीर दहिया, खंड खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपिका शर्मा ,मीना नरवाल, झरोठी के सरपंच जोगिंदर सोहटी के सरपंच जितेंद्र राणा, ब्लॉक समिति के सभी सदस्य, ग्राम सचिव तेज सिंह, विजयपाल पांचाल मोहित राठी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here