शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के होनहार प्रथम इन्सां को राज्यपाल ने किया सम्मानित

Shah Satnam Ji Boys School
प्रथम इन्सां को राज्यपाल ने किया सम्मानित

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बाल विकास परिषद (Child Development Council) सरसा के तत्वावधान में आयोजित हुई गायन प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल (Shah Satnam Ji Boys School), सरसा के प्रथम इन्सां ने राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया। जोनल स्तर पर हुई प्रतियोगिता में प्रथम इन्सां ने पहला स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पंचकुला में हुआ, जिसमें एक बार फिर प्रथम इन्सां ने अपने गायन में समा ही नहीं बाँधा बल्कि प्रथम स्थान प्राप्त कर सरसा जिले का नाम भी रोशन किया।

दिनांक 12 जून को हरियाणा के राज्यपाल (Governor) बंगारु दत्तात्रेय ने प्रथम इन्सां को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम बाल कल्याण विकास परिषद हरियाणा द्वारा पंचकुला में भव्य रूप में सम्पन्न हुआ। राज्यपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी को आशीर्वाद देते हुए ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी के साथ जिला स्तर पर प्रतियोगिता की ओवरऑल ट्रॉफी पर भी शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल (Shah Satnam Ji Boys School) का कब्जा रहा। (Sirsa News)

विद्यालय में प्रथम इन्सां का भव्य स्वागत

विद्यालय में पहुँचने पर प्रथम इन्सां का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य, प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां एवं संगीत अध्यापक महेश शर्मा ने प्रथम इन्सां की इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी एवं उसके उज्ज्वल भविश्य की कामना की। प्रधानाचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है। (Shah Satnam Ji Boys School)

इसी श्रृंखला में शास्त्रीय गायन में भी हमारे विद्यालय के विद्यार्थी प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे हैं। उन्होंने बताया कि शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल (Shah Satnam Ji Boys School) के विद्यार्थियों ने प्रत्येक क्षेत्र में अपना नाम कमाया है। प्रथम इन्सां ने इस सफलता का पूर्ण श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद एवं उचित मार्गदर्शन को दिया, जिसकी बदौलत उसने यह सफलता प्राप्त की।

यह भी पढ़ें:– फतेहाबाद और हिसार के लोगों के लिए खुशखबरी