तकनीक-सक्षम सेवाओं और रोगी-अनुकूल संचालन की सराहना की
- सेक्टर 39 में लैब और टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Gulab Chand Kataria: पंजाब के राज्यपाल एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने शहर के चार सेहत केंद्रों का दौरा किया। इनमें एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर डडूमाजरा में और तीन शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (यूएएएम) सेक्टर 47, 39 और 25 में स्थित हैं। अपने दौरे के दौरान प्रशासक कटारिया ने सभी केंद्रों की सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों और कर्मचारियों से संवाद कर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली। लाभार्थियों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया और केंद्रों के कुशल एवं रोगी-अनुकूल संचालन की सराहना की। Chandigarh News
प्रशासक ने स्कैन एंड शेयर तथा नेक्स्ट जेन ई-हॉस्पिटल जैसी डिजिटल और कागज रहित प्रणालियों की शुरूआत के लिए सेहत विभाग की सराहना की। उन्होंने दवा आपूर्ति प्रबंधन के लिए उपयोग किए जा रहे डीवीडीएमएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए सेहत क्षेत्र में तकनीक-संचालित शासन पर विभाग के ध्यान की प्रशंसा की। सेक्टर 39 स्थित यूएएएम में राज्यपाल ने एक पूरी तरह सुसज्जित लैब का उद्घाटन किया, जो निवासियों को निशुल्क निदान सेवाएं प्रदान करेगी। इस पहल से रोगियों को उच्च चिकित्सा संस्थानों में अनावश्यक रेफरल से बचाया जा सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के लिए एक आदर्श टीकाकरण केंद्र का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के साथ प्रधान सचिव वीपी सिंह, सेहत सचिव मंदीप सिंह बराड़, अतिरिक्त सचिव सेहत एवं आयुष निदेशक अखिल कुमार, सेहत एवं परिवार कल्याण निदेशक एवं एनएचएम की मिशन निदेशक डॉक्टर सुमन सिंह, सेहत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा सेक्टर 39, डडूमाजरा और सेक्टर 25 के क्षेत्रीय पार्षद भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– कैथल में युवक की संदिग्ध मौत, शरीर पर पेचकस से हमले के निशान















