बारात में घोड़ी ना लाना पड़ा दूल्हे को भारी! दुल्हन ने उठाया ये बड़ा कदम!

Firozabad News
बारात में घोड़ी ना लाना पड़ा दूल्हे को भारी! दुल्हन ने तोड़े शादी के कंगन, किया शादी से इंकार

लड़की के इनकार करने से मचा हड़कंप, समझौता के प्रयास जारी

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। शिकोहाबाद क्षेत्र में दुल्हा पक्ष द्वारा बारात में बैंड बाजा तथा घोड़ी ना लाना तथा दूल्हे द्वारा लड़की से अभद्रता किया जाना दूल्हे को भारी पड़ गया । दुल्हन द्वारा इसके बाद शादी से साफ साफ इंकार करते हुए अपने कंगन तोड़ दिए। दुल्हन द्वारा शादी से मना करने के बाद लड़का के परिजनों तथा बारातियों में हड़कंप मच गया। इधर घरातियों तथा बारातियों के मध्य शादी को लेकर हुए विवाद की जानकारी मिलते ही शिकोहाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा जानकारी हासिल की। Firozabad News

मामला पुलिस तक पहुंच गया

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नीम खेरिया निवासी पिंटू सिंह की सुपुत्री फूलमती की शादी हुमायूंपुर नगला पचिया फिरोजाबाद निवासी संतोष कुमार के पुत्र सागर से हो रही थी। दूल्हा पक्ष देर शाम बारात लेकर पहुंचे । जब दुल्हन पक्ष को बारात में घोड़ी तथा बैंड बाजा ना लाने की बात मालूम पड़ी, तो लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के पिता तथा अन्य लोगों से इस पर नाराजगी जताई तथा घोड़ी , बैंड बाजा लाने की बात कही। इधर लड़की फूलमती ने भी दुल्हा सागर से फोन पर बात की। Firozabad News

आरोप है कि इसी दौरान सागर ने लड़की तथा उनके परिजनों से गाली गलौज तक कर दी। इससे नाराज दुल्हन ने शादी से सीधा इनकार कर दिया । रात भर समझौते के प्रयास चलते रहे, लेकिन बात न बनी तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। सुबह पुलिस ग्राम नगला नीम खेरिया पहुंची तथा दोनों पक्षों से बात की । इसके बाद ग्राम प्रधान प्रेमपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कराने की कोशिश की गई, लेकिन लड़की द्वारा साफ इनकार करने से मामला अधर में लटका है। Firozabad News

IMD Alerts: आईएमडी की चेतावनी, संभलकर निकलें घरों से बाहर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here