Philippines Earthquake: मनीला। फिलीपींस के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित मिंडानाओ द्वीप के समुद्री इलाके में बुधवार पूर्वाह्न शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके झटके दूर-दूर तक महसूस किए गए। फिलीपींस ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान (पीएचआईवीओएलसीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.7 दर्ज की गई। यह झटका स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 2 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र दावाओ ओरिएंटल प्रांत के तटीय नगर मैनाय से लगभग 47 किलोमीटर दूर समुद्र में था, जबकि इसकी गहराई करीब 42 किलोमीटर मापी गई। Earthquake
भूकंप के असर से मिंडानाओ द्वीप के कई हिस्सों में लोग घबरा गए और एहतियातन घरों तथा कार्यालयों से बाहर निकल आए। हालांकि शुरुआती रिपोर्टों में किसी बड़े जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में तैनात पुलिस और आपदा प्रबंधन इकाइयों ने भी अब तक किसी के घायल होने या गंभीर क्षति की पुष्टि नहीं की है।
पीएचआईवीओएलसीएस ने दी चेतावनी
पीएचआईवीओएलसीएस ने चेतावनी दी है कि मुख्य झटके के बाद हल्के भूकंप आने की संभावना बनी हुई है। विशेष रूप से भूकंप केंद्र के आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। Earthquake
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 22 दिसंबर 2025 को भी फिलीपींस के समीप समुद्री क्षेत्र में 5.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसकी जानकारी जर्मनी स्थित भू-विज्ञान अनुसंधान केंद्र ने दी थी। उस भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी।
वहीं, अक्टूबर 2025 में देश के मध्य हिस्से में आए 6.9 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। उस घटना में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं, कुछ ढांचे ढह गए थे और जान-माल की हानि भी हुई थी। उस समय भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के समुद्री नगर बोगो के निकट स्थित था और सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से सुनामी चेतावनी भी जारी की गई थी।
फिलीपींस भौगोलिक रूप से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। यह देश ‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ का हिस्सा है, जहां पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटों की सक्रियता के कारण भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियां बार-बार देखने को मिलती रहती हैं। Earthquake















