रंग ला रही डेरा सच्चा सौदा की ‘इंसानियत’, मानसिक रूप से परेशान युवक की संभाल में जुटे सेवादार

Welfare Work
मानसिक रूप से परेशान की संभाल करने वाले डेरा अनुयायी व इनसेट में मानसिक रूप से परेशान युवक

परिजनों की तलाश जारी, कनौज उत्तर प्रदेश का निवासी बता रहा है युवक

संगरिया (सच कहूँ/सुरेन्द्र जग्गा)। अपने लिए तो हर कोई सोचता है, किंतु ऐसे स्वार्थी संसार (World) में किसी ऐसे इंसान के लिए सोचना जिनकी मानसिक हालत तक खराब हो व उनकी देखभाल तथा उपचार करना, यह अपने आप में एक मिसाल है हमें भी यह कोशिश करनी चाहिए कि ऐसे मंदबुद्धि लोगों की जहां तक हो सके मदद करें। क्या पता आपकी वजह से किसी को उनका खोया हुआ परिजन ही मिल जाए यकिन मानिए आपको दुआएं मिलेंगी।

यह भी पढ़ें:– …जब चमेली की आंखों से बहने लगी अश्रुधारा

डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई एक अनोखी मुहिम-‘इंसानियत’ के तहत मंदबुद्धि लोगों की देखरेख व उनके उचित इलाज की जिम्मेदारी डेरा अनुयायी उठा रहे हैं। इसी कड़ी में गांव नगराना के समीप टोल नाके के पास एक 20-25 साल का युवक, जोकि मानसिक रूप से परेशानी की हालत में बेसहारा घूम रहा था। जोकि संगरिया ब्लॉक के गांव लीलावाली के प्रेमी सेवक गुरसाहब सिंह इन्सां और उनके भाई 15 मेंबर कमेटी सेवादार गुरचरण सिंह इन्सां को मिला।

गोविंद पुत्र रघुवीर निवासी छपरा, महू रसूलपुर, जिला कन्नौज उतर प्रदेश का युवक

इसके बारे में जब शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां (Lalchand Insan) को बताया तो उन्होंने मौके पर जाकर युवक की हालत को देखा तो वह भूख और प्यास से व्याकुल नजर आ रहा था। सेवादार भाइयों ने उसको चाय पानी पिलाया और उसकी सूचना पुलिस थाना में देने के बाद उसे संगरिया के नामचर्चा घर में लेकर आए। उसे नहलाया, कपड़े बदले फिर उसे डॉक्टर को दिखाया।

हालत में कुछ सुधार होने के बाद उसने अपना नाम गोविंद (Govind) पुत्र रघुवीर निवासी छपरा महू रसूलपुर जिला कन्नौज उतर प्रदेश बताया। उसके बताए अनुसार परिजनों का पता लगाने के लिए सेवादार भाई सोशल मीडिया और पुलिस प्रशासन के सहयोग से जुटे हुए हैं। जब तक इस युवक के परिजनों का पता नहीं लग पाता तब तक सेवादार भाई उसे संगरिया के नामचर्चा घर में रखेंगे और उसकी सार-संभाल करेंगे।

इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां (Lalchand Insan), सुरेंद्र जग्गा इन्सां, निंदी सोनी इन्सां, पवन इन्सां जंडवाला, जगजीत सिंह इन्सां लंबीढाब, अमराराम इन्सां, बनारसी दास इन्सां, गुरु साहब सिंह इन्सां, गुरचरण सिंह इन्सां लीलांवाली, 85 मेंबर कमेटी सेवादार कृष्ण सोनी इन्सां का सहयोग रहा।