बीच-बचाव करने आए ससुर-सास के साथ भी मारपीट, पत्नी-साला नामजद
हनुमानगढ़। एक पत्नी ने रात्रि को अपने भाई को ससुराल घर में बुलाकर सो रहे पति पर हमला कर दिया। पति को बचाने आए ससुर-सास के साथ भी मारपीट की। मारपीट में पति-ससुर के चोटें लगी। इस संबंध में पति ने अपनी पत्नी व साले के खिलाफ टिब्बी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार कृष्ण (34) पुत्र मुखराम नायक निवासी वार्ड दस, गांव शेरेकां ने अपने पिता मुखराम नायक (69) पुत्र पन्नाराम नायक के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसकी पत्नी मंजू का चाल-चलन सही नहीं है। कई बार परिवार के सदस्यों ने मंजू को समझाया। Hanumangarh News
बुधवार रात्रि करीब 10.30 बजे मंजू ने अपने भाई वकील पुत्र कालूराम नायक निवासी बड़बिराना तहसील नोहर को चोरी-छिपे बुला लिया। उस समय परिवार के सदस्य सो रहे थे। मंजू व वकील ने उसके सोते हुए पर अचानक हमला कर दिया। दोनों बहन-भाई ने मिलकर उस पर लाठी-डण्डे बरसाए। मारपीट कर उसके शरीर पर काफी चोटें मारी। इन लोगों के पास कापा भी था। उसने शोर मचाया तो उसके पिता मुखराम व मां विमला भाग कर आए। उसे बचाने लगे तो मंजू व वकील ने उसकी माता व पिता के साथ भी मारपीट की। उसके खुद व उसके पिता के लगी चोटों से खून आने लगा। यह देख कर मंजू व वकील वहां से भाग गए।
जाते समय घर में रखे 28 हजार रुपए भी चुराकर ले गए। कृष्ण के अनुसार उसकी मंजू व साला वकील सिंह उसे जान से मारना चाहते थे। इसी कारण मंजू ने वकील सिंह को रात्रि के समय बड़बिराना गांव से चोरी-छिपे शेरेकां बुलाकर रात्रि को घर में घुसकर उनके चोटें मारी। पुलिस ने परिवादी की पत्नी व साले के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई प्रकाश चन्द स्वामी के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
India-Pakistan Tension Update: पेट्रोल और डीजल को लेकर इंडियन ऑयल का आया बड़ा बयान