डबवाली/गोरीवाला (सच कहूँ/अनिल-सुभाष)। डबवाली में नगर परिषद द्वारा शहर को आधुनिक रूप देने के लिए बनाए गए बस शेल्टरों को लेकर नया विवाद सामने आया है। चौटाला रोड स्थित सरकारी अस्पताल के बाहर बने बस शेल्टर पर शरारती तत्वों द्वारा नगर परिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा की तस्वीर से छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। Sirsa News
जानकारी के अनुसार बस शेल्टर पर लगी चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा की तस्वीर पर अज्ञात लोगों ने कालिख पोत दी। इसके कुछ समय बाद तस्वीर को अखबार से ढक दिया गया, जिससे मामला और अधिक चर्चा का विषय बन गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त बस शेल्टर पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ डबवाली, स्वच्छ हरियाणा का नारा अंकित है। बस शेल्टर पर एक ओर चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा और दूसरी ओर वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल की बड़ी तस्वीर लगी हुई है। शरारती तत्वों ने केवल चेयरमैन की तस्वीर को निशाना बनाया, जबकि वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल की तस्वीर और शहर के अन्य बस शेल्टरों पर लगी तस्वीरें सुरक्षित बताई जा रही हैं।
इस घटना को लेकर शहर में चर्चाओं का माहौल बना हुआ है। लोगों का मानना है कि यह मामला व्यक्तिगत रंजिश या राजनीतिक द्वेष से जुड़ा हो सकता है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठने लगी है। जब इस संबंध में नगर परिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। फिलहाल तस्वीरों और वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। Sirsa News















