मिट्टी के दीयों से लेकर कपडे, कार, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर सब बिक रहा
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: पिछले कुछ दिनों से बाजार सुबह से लेकर देर रात तक गुलजार दिखाई दे रहे हैं। दिन की बजाए रात के समय बाजार का नजारा अलग ही दिखाई देता है। बाजार में भीड़ इतनी है कि शहर के बाजार में किसी भी कोने में चले जाइए, आपको लगेगा कि आप किसी मेले में आए हुए हैं। हर तरफ दुकानें सजी हुई हैं। प्रत्येक दुकान पर ग्राहक है। इन दिनों में लोगों ने बाजार से झाडू से लेकर कार तक की खरीदारी कर डाली। बाजारों में भीड़ इतनी है कि सभी सड़कें जाम हैं। लोगों को दो मिनट का सफर तय करने में आधा घंटा लग रहा है। बता दे कि धनतेरस से ही दीपावली और भैया दूज के लिए खरीददारी आरंभ हो जाती है।
यही कारण है कि बाजारों में जाम की स्थिति हर समय बनी रहती है। बाजार का प्रत्येक कोने पर किसी न किसी उत्पाद का स्टाल लगा है। मिट्टी के दीयों से लेकर लग्जरी आइटम तक दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर शो कर रहे हैं। सर्राफा बाजार दुकानदारो ने बताया कि धनतेरस पर अच्छा व्यवसाय हुआ। दिवाली पर भी खूब सामान बिक रहा है। स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में अवकाश के चलते बाजार में खरीददारों की खूब भीड़ है। शहरवासियों के साथ-साथ गांवों से भी लोग खरीदारी के लिए शहर में आ रहे हैं। बाजार मिठाइयों, फूल, खील खिलौने, मिट्टी के दीयों और अन्य सामग्री से सजा हुआ है।
250 से अधिक कारे, 80 से ज्यादा ट्रेक्टर बिके | Kaithal News
धनतेरस और दिवाली पर लोगों ने कार, स्कूटी, मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर की जमकर खरीदारी की। इस दौरान 250 से ज्यादा कार बिकी, वहीं 450 से ज्यादा मोटरसाइकिल व स्कूटी की खरीदारी हुई। 80 से ज्यादा ट्रैक्टर भी किसानों द्वारा खरीदे गए। बता दें कि ग्राहकों की ओर से शोरूमों में जाकर या आनलाइन माध्यम से वाहनों की अग्रिम बुकिंग करवाई गई थी।
इलेक्ट्रानिक उपकरण खरीदने में जुटे लोग
अंबाला रोड, ढांड रोड, पुराना बस अड्डा रोड, पार्क रोड, छात्रावास रोड पर इलेक्ट्रानिक बाजार में टीवी, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन खूब बिक्री हुई। इलेक्ट्रानिक उपकरण विक्रेता सुरेन्द्र ने बताया कि इस बार अच्छी बिक्री हुई है। बाजारों में खूब भीड़ रही। एसी, फ्रिज, टीवी, एलइडी, वाशिंग मशीन सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों की खरीदारी लोगों ने की। शहर के इलेक्ट्रानिक्स बाजार में दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। खरीदारी के लिए आए ग्राहक सोमवीर, आदित्य और अजय ने बताया कि उन्होंने घर के लिए वाशिंग मशीन व एलईडी की खरीद की है।
आपस में मिठाई देकर दी दीपावली शुभकामनाएं
दीपावली पर मित्र-प्यारों को उपहार स्वरूप हमारे यहां मिठाई देने की परम्परा है, लेकिन आज-कल लोग उपहार स्वरूप अन्य उत्पाद भी देने लगे हैं। बावजूद इसके आज भी उपहार देने के लिए मिठाई ही लोगों की पहली पसंद है। बाजार मिठाइयों से सजा हुआ है। दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर स्टाल लगाए हुए हैं। वहीं धनतेरस पर जिस तरह बिजनेस हुआ, उससे इलेक्ट्रिक बाजार में भी उत्साह है।
त्योहारी मौसम के चलते कैथल पुलिस अलर्ट मोड पर, असामाजिक तत्वों पर रही पैनी नजर | Kaithal News
शहर में नई सब्जी मंडी, पुरानी सब्जी मंडी, भगत सिंह चौक, रेलवे गेट, सर्राफा बाजार व तलाई बाजार में भीड़ के चलते जाम की स्थिति है | भीड़ को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर जेबतराशी, चोरी व छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रखे है। त्योकैथल व आसपास स्थित कस्बो के मुख्य बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जिला पुलिस की सभी राइडर व पीसीआर टीम निरंतर मुस्तैदी पूर्वक गश्त करते हुए अपराधी तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगी। दीवाली व त्योहारों के चलते बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस बल तैनात किया गया है, जिनमें कुछ कर्मचारी व अधिकारी सादा कपड़ों में ड्यूटी करते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे।
मनचले युवकों, चेन स्नैचर व जेब तराशने वाले असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस कडी नजर रखेंगी। एसपी ने बताया कि दिवाली पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है, जो त्यौहार के दृष्टिगत कपड़े, मिठाइयां, सोना-चांदी जेवरात तथा बर्तन आदि की दुकानों पर देर रात तक खरीदारी करती है। इसके चलते हुए सभी थाना प्रबंधकों को रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए है, जिनको सक्षम अधिकारियों द्वारा निरंतर चेक किया जा रहा है। इस दौरान दुपहिया वाहनों पर चलने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस विभाग विशेष नजर रखे हुए है, जिसके लिए पुलिस के खुफिया विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश देते हुए छोटी-बड़ी सूचना एकत्र करने को कहा गया है, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
एसपी ने जिला के नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जिला में कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए सहयोग करें। सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर गश्त करने के आदेश दिए गये है। असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए बाजारों व मंदिरों में सादा कपड़ों में अतिरिक्त महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें:– मरीजों के साथ धरा की सेहत सुधार रहा हरित प्राण का योद्धा