विभाग ने नाम किए सार्वजनिक, एडीएम न्यायालय में दर्ज हुए मामले
हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है और नियमित रूप से सैंपल लिए जा रहे हैं। विभाग की ओर से लिए जाने वाले सैंपल्स की रिपोर्ट आने के बाद ऐसे संस्थानों के नाम व खाद्य सामग्री के नाम सार्वजनिक किए जा रहे हैं, जो सब स्टैंडर्ड एवं मिस ब्रांड मिले हैं। पूर्व में संग्रहित किए गए खाद्य सामग्री की जांच में सब स्टैंडर्ड एवं मिसब्रांड पाई गई 10 खाद्य सामग्री में व्यापारिक फर्मांे के खिलाफ एडीएम न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया कर दिया गया है। Hanumangarh News
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी रफीक मोहम्मद की ओर से लिए गए खाद्य पदार्थों के सैंपल्स की रिपोर्ट आई है, जिसमें सब स्टैंडर्ड नमूने पाए जाने वाले व्यापारिक संस्थानों के नाम सार्वजनिक किए जा रहे हैं ताकि आमजन जागरूक बन सकें एवं ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन न करें। उन्होंने बताया कि पूर्व में लैब रिपोर्ट में सब स्टैंडर्ड एवं मिस ब्रांड पाए गए नमूनों के संबंध में खाद्य व्यवसायी के खिलाफ अभियोजन पेश करने की प्रक्रिया तीव्रता से की जा रही है।
ये दस खराब नमूने फेल
इसी क्रम में लिखमीसर में संचालित मै. मां करणी मिष्ठान से लिया गया बेसन चक्की का सैम्पल सब स्टैंडर्ड पाया गया। इसी तरह, हनुमानगढ़ जंक्शन में संचालित मै. होटल मोसेक से मिले पनीर का सैम्पल सब स्टैंडर्ड, मै. फूड बाबा से मिली दही सब स्टैंडर्ड, मै. श्री जी ट्रेडिंग कम्पनी से संग्रहित किया मनन ब्रांड का मैंगो ड्रिंक मिस ब्रांड, मै. सूरज पुरोहित एंड भाई कम्पनी से लिया गया फ्रूट फ्रेश ब्रांड का मैंगो ज्यूस मिस ब्रांड, चाइयां में संचालित मै. भैरव किरयाना स्टोर से संग्रहित डेयरी महन्त (हाइड्रोजेनेटड ऑयल) सब स्टैंडर्ड, भादरा में संचालित मै. अग्रवाल आइसक्रीम से लिया गया आइसकैंडी का सैम्पल सब स्टैंडर्ड, थालड़का में संचालित मैं पीके डेयरी से संग्रहित मिक्स मिल्क का सैम्पल सब स्टैंडर्ड, मिर्जावाली मेर में संचालित मै. सिंगला ट्रेडिंग कम्पनी से लिया कामना ब्रांड का घी सब स्टैंडर्ड एवं पीलीबंगा में संचालित मै. बीकानेर पनीर एवं स्वीट्स से लिया गया पनीर का सैंपल सब स्टैंडर्ड पाया गया। सैंपल जांच रिपोर्ट में सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर 10 फर्मों के संचालकों के खिलाफ एडीएम न्यायालय में वाद दायर कर दिया गया है। Hanumangarh News
शिकायत पर होगी खाद्य पदार्थ की जांच
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की कि मिलावट करने वाले खाद्य विक्रेता एवं अवधिपार सामग्री बेचने वाले वाले लोगों की जानकारी चिकित्सा विभाग के नम्बर 01552-261190 अथवा राज्य स्तरीय व्हाट्सएप नम्बर 9462819999 पर दें, ताकि जिले में शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई हो सके। इस पर शिकायत मिलने पर विभागीय टीम खाद्य पदार्थ की जांच करेगी और सैंपल लेगी। इसके बाद रिपोर्ट आने पर न्यायालय की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाद्य व्यापारी शुद्ध, बिना मिलावटी और एक्सपायरी डेट आदि देखकर ही खाद्य पदार्थों का बेचान करें। Hanumangarh News