Hisar: ‘जोगिंदर कुंडू अमर रहे ’ नारों के बीच हुआ शहीद जवान का अंतिम संस्कार

ग्रामीणों ने नम आंखों से किया सैल्यूट, मंत्री रणवीर गंगवा ने भी सलामी दी

हिसार (सच कहूँ/मुकेश)। हिसार जिले के गांव मैय्यड निवासी 33 वर्षीय जोगिंदर कुंडू को शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद जवान की शहादत पर गांव से लेकर जिले तक शोक की लहर दौड़ गई। तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को देखकर हर आंख नम थी और हर जुबान पर एक ही नारा गूंज रहा था- जोगिंदर कुंडू अमर रहे। Hisar News

अंतिम संस्कार के दौरान सीआईएसएफ और पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणवीर सिंह गंगवा ने शहीद को सलामी दी और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। शहर व क्षेत्र के गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

वर्तमान में अंडमान-निकोबार में तैनात थे जोगिंदर कुंडू

जोगिंदर कुंडू सितंबर 2017 से इंडियन रिजर्व बटालियन में सेवाएं दे रहे थे और वर्तमान में अंडमान-निकोबार में तैनात थे। 23 दिसंबर को ड्यूटी के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गया। गुरुवार रात उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा, जहां पूरे गांव ने नम आंखों से अपने वीर सपूत का स्वागत किया। Hisar News

शहीद जोगिंदर कुंडू का पारिवारिक जीवन भी संघर्षों से भरा रहा। उनके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था, जबकि इसी वर्ष फरवरी 2025 में उनके भाई का भी देहांत हो गया। परिवार में अब एक शादीशुदा बहन, पत्नी और एक साल का मासूम बेटा है, जिसकी आंखों में अपने पिता को देखने की उम्र भी पूरी नहीं हो पाई। गांव मैय्यड के सरपंच ने बताया कि जोगिंदर कुंडू बेहद मेहनती, अनुशासित और होनहार युवक थे।

उन्होंने कहा कि जोगिंदर ने देश की सेवा को अपना धर्म माना और कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए। गांव को अपने बेटे पर गर्व है। अंतिम संस्कार के समय जब तिरंगे को शहीद की चिता से उतारा गया, तो पूरा माहौल भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। गांव मैय्यड ने एक और वीर सपूत को खो दिया, लेकिन देश की सेवा में उसका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। Hisar News