मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: कस्बे के मुख्य बाजार में श्री रामलीला मंडल द्वारा आयोजित रामलीला इन दिनों भक्ति और श्रद्धा का अनूठा वातावरण बना रही है। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया है और हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया है।
रामलीला समिति के अध्यक्ष पंकज सिंगल ने बताया कि बुधवार को रामायण का प्रमुख प्रसंग केवट प्रसंग और सरयू नदी का मंचन किया गया। इसमें केवट द्वारा भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता जी को सरयू नदी पार कराने का दृश्य बेहद हृदयस्पर्शी रहा। इस प्रसंग ने सेवा, समर्पण और भक्ति का अमूल्य संदेश दिया। कलाकारों ने केवट के सरल और भक्तिपूर्ण संवादों को इतनी सजीवता से प्रस्तुत किया कि दर्शक भावविभोर हो उठे। Miranpur News
मंचन के दौरान सरयू नदी की सजीव सज्जा और मधुर संगीत ने पूरे वातावरण को रामायण काल की पृष्ठभूमि में परिवर्तित कर दिया। दर्शकों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को धार्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों से जोड़ते हैं। कार्यक्रम में अनीता शर्मा, विकास अग्रवाल, निशांत माहेश्वरी, रमन रस्तोगी, गौरव वत्स, कमलेश शर्मा, आशीष संगल, अंकित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। रामलीला के ये प्रसंग न केवल मनोरंजन कर रहे हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भारतीय संस्कृति और परंपरा से भी जोड़ रहे हैं। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– एनआरआई और केयरटेकर महिला की हत्या