वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान सेवा संस्थान कार्यकारिणी समिति की मासिक बैठक का हुआ सफल आयोजन

Bulandshahr
Bulandshahr वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान सेवा संस्थान कार्यकारिणी समिति की मासिक बैठक का हुआ सफल आयोजन

बुलन्दशहर /स्याना, कपिल देव इन्सां। गुरुवार को वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान सेवा संस्थान की मासिक बैठक का आयोजन बुगरासी रोड़ स्थित राजपूत भवन कार्यालय पर हुआ। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सतीश चौहान द्वारा की गयी व संचालन महासचिव ठाकुर ओमपाल के द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ ने समिति के समक्ष अपने विचार व्यक्त किये मासिक बैठक में सर्वसम्मति से वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान सेवा संस्थान, की नवीन कार्यकारिणी समिति के गठन हेतु निर्णय लिया गया। जिसमें नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव कार्यक्रम 25-1-2026 को निम्न कार्यक्रम अनुसार संपन्न करना सुनिश्चित हुआ।

कार्यक्रम में श्यामवीर सिंह एडवोकेट,राजेश चौहान, डॉ० संतोष चौहान,महाराम सिंह चौहान,चमन सिंह,उमेश चौहान,अजय चौहान,संजय चौहान,तनुज चौहान,देवेन्द्र सिंह,रामपाल सिंह,कौशल चौहान,कृष्णलाल सिंह,सुन्दर सिंह, भूपेन्द्र सिंह,अजयसिंह सहित समिति के मैंबर उपस्थित रहे।