
मुजफ्फरनगर, अनु सैनी । मुजफ्फरनगर में मंगलवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। सूरज निकलने से पहले ही आसमान में काले-काले बादल छा गए और कुछ ही देर में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई। मौसम के इस बदलाव ने शहरवासियों को सुबह-सुबह एक सुखद अनुभव दिया।
बारिश होते ही शहर के वातावरण में ठंडक घुल गई। सुबह की इस फुहार भरी बारिश ने पिछले कई दिनों से बनी उमस और गर्मी से राहत दी। जैसे ही बारिश शुरू हुई, सड़कों पर हलचल कम हो गई, लेकिन कुछ लोग छाता और रेनकोट लेकर अपने रोज़ाना के कामों के लिए निकलते दिखे।
इस दौरान शहर के कई हिस्सों में लोग खासकर श्रद्धालु छाता लेकर मंदिरों की ओर जाते हुए नजर आए। शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर और संकटमोचन मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाली सड़कों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही देखी गई। हालांकि कहीं भी भारी भीड़ नहीं रही, लेकिन सुबह की शांति और हल्की बारिश के बीच मंदिर जाते लोगों का नज़ारा बेहद भक्तिपूर्ण और शांत दिखाई दिया।
कुछ महिलाएं बारिश में भीगने से बचते हुए मंदिर परिसर में पूजा करती नजर आईं। श्रद्धालुओं ने बारिश को शुभ संकेत मानते हुए इसे “ईश्वर की कृपा” कहा। कई लोगों ने कहा कि ऐसी सुबह मन को सुकून देती है और दिनभर के तनाव से राहत भी। बारिश बहुत तेज़ नहीं रही, लेकिन रुक-रुक कर होती रही जिससे सड़कों पर फिसलन बढ़ गई। नगर निगम की ओर से साफ-सफाई की व्यवस्था सुबह जल्दी नहीं दिखी, लेकिन चूंकि बारिश हल्की थी, इसलिए किसी बड़े जलभराव की स्थिति सामने नहीं आई।
कुल मिलाकर, मुजफ्फरनगर की यह सुबह बारिश और भक्ति से सराबोर रही। बारिश के बीच मंदिर जाते श्रद्धालुओं का नज़ारा लोगों के दिल को छू गया और पूरे शहर में एक सुकूनभरा माहौल बन गया।