कैराना में हंगामे के बीच सम्पन्न हुई पालिका की बोर्ड बैठक

Kairana News
सांकेतिक फोटो

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नगरपालिका परिषद के सभागार कक्ष में आयोजित बोर्ड बैठक सभासदों के हंगामे के बीच सम्पन्न हो गई। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव चर्चा के उपरांत स्वीकृत कर लिए गए। सोमवार को नगरपालिका परिषद कैराना के सभागार कक्ष में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी तथा संचालन ईओ समीर कश्यप ने किया। Kairana News

इस दौरान विकास कार्यों से सम्बंधित विभिन्न प्रस्ताव पटल पर रखे गए, जिन्हें चर्चा के उपरांत स्वीकृत कर लिया गया। हालांकि बोर्ड बैठक में मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर रोक के कारण पालिका द्वारा स्वीकृत किये गए प्रस्तावों की अनुमानित राशि की स्पष्ट जानकारी नही हो पाई। बताया जा रहा है कि बैठक में मौजूद कुछ सभासदों ने कुछ प्रस्तावों को लेकर आपत्ति की तथा जमकर हंगामा किया।

सभासद मोहसिन अली, नसरीन व नौशाद अंसारी कस्बे के मीट प्लांट के सामने पड़े कूड़े के ढेर को उठवाने के लिए एजेंडे में शामिल 20 लाख रुपये के अनुमानित खर्च के प्रस्ताव का विरोध कर रहे थे। पूर्व में कस्बे के वार्ड संख्या-03 व 06 की महिला सभासद अंजू व कोमल रानी जिलाधिकारी शामली अरविंद चौहान को शिकायती-पत्र भेजकर अहोई अष्टमी के दिन बोर्ड बैठक आयोजित किये जाने का विरोध कर चुकी है। वहीं, पालिका ईओ समीर कश्यप का कहना है कि बोर्ड बैठक में विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्तावों पर गहन चर्चा हुई है। एक दो प्रस्तावों पर कुछ सभासदों को आपत्ति थी, जिनका निराकरण कर दिया गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कूड़ा उठवाने के नाम पर सरकार को वित्तीय नुकसान पहुंचाने का आरोप