राष्ट्रीय समाचार-पत्र ‘दैनिक सच कहूँ’ में प्रकाशित खबर का हुआ असर

Kairana News
Kairana News: राष्ट्रीय समाचार-पत्र 'दैनिक सच कहूँ' में प्रकाशित खबर का हुआ असर

आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों को पालिका ने वितरित किये ईएसआई कार्ड

  • विगत बुधवार को स्थानीय अखबारों की सुर्खियां बना था ईएसआई कार्ड का मामला, सफाईकर्मियों के पूर्व अध्यक्ष ने एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा था मामले का शिकायती-पत्र

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नगरपालिका परिषद कैराना में तैनात सैंकड़ों आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों को कर्मचारी राज्य बीमा(ईएसआई) कार्ड वितरित किये गए है। सफाई कर्मचारी यूनियन के कैराना नगराध्यक्ष रहे सचिन कुमार ने एक सप्ताह पूर्व कर्मचारी भविष्य निधि(ईपीएफ) व कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) कार्ड में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती-पत्र भेजा था, जिसे विगत बुधवार के अंक में राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक सच कहूँ समेत स्थानीय मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। Kairana News

विगत 31 अक्टूबर को सफाई कर्मचारी यूनियन नगरपालिका परिषद कैराना के पूर्व अध्यक्ष सचिन कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती-पत्र भेजा था। पत्र में बताया था कि नगरपालिका परिषद कैराना के विभिन्न विभागों में विगत 10-11 वर्षों से करीब 200-250 कर्मचारी आउटसोर्सिंग माध्यम से काम कर रहे है। आरोप है कि पिछले 01-02 वर्ष से इन कर्मचारियों के वेतन से कर्मचारी भविष्य निधि(ईपीएफ) के नाम पर जो कटौती की जा रही है, वह इन कर्मचारियों के खाते में जमा नही हो रही है।

इसके अलावा, प्रत्येक आउटसोर्सिंग कर्मचारी के वेतन से कर्मचारी राज्य बीमा(ईएसआई) के नाम पर 90 रुपये प्रतिमाह काटा जा रहा है, लेकिन किसी भी कर्मचारी को आज तक ईएसआई कार्ड नही दिया गया है। 02 नवंबर 2021 को जारी शासनादेश के अनुसार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मौसम के अनुसार वर्दी दिए जाने का प्रावधान है। परन्तु, सम्बंधित अधिकारी व बाबू को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराए जाने के बावजूद किसी भी आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी को आजतक एक बार भी वर्दी नही दी गई। पत्र में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन से कर्मचारी भविष्य निधि(ईपीएफ) व कर्मचारी राज्य बीमा(ईएसआई) के नाम पर कटने वाली राशि तथा वर्दी के प्रकरण में हो रही धोखाधड़ी की जांच कराकर नगरपालिका परिषद कैराना हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की गई थी। Kairana News

इस मामले को राष्ट्रीय समाचार-पत्र दैनिक सच कहूँ के अलावा क्षेत्र के अन्य समाचार-पत्रों ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने से हुक्मरानों की नींद खुली है। गुरुवार को नगरपालिका परिषद कैराना में तैनात करीब 160 आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों को कर्मचारी राज्य बीमा(ईएसआई) कार्ड वितरित किये गए है। सफाईनायक अबसार अहमद, मोहम्मद असलम, शाहिद हसन व दीपक पाहिवाल के द्वारा ये कार्ड वितरित किये गए है। इस दौरान सफाई कर्मचारी यूनियन नगरपालिका परिषद कैराना के पूर्व अध्यक्ष सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Haryana Roadways: प्रताप नगर बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आई 6 छात्राएं एक की मौत