डेरा सच्चा सौदा की हेल्पलाइन जरूरतमंद नागरिकों के लिए बन रही वरदान

Auckland News
Auckland : ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में पावन जन्म माह की नामचर्चा में साध-संगत ने तोड़े सभी रिकॉर्ड!

पूज्य गुरु जी की मुहिम लाने लगी रंग, डेरा प्रेमी ने मरीज को डोनेट की एसडीपी

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे दाता रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) के रूप में शुरू की गयी मुहीम रंग लाने लगी है और लोगो के लिए वरदान बन रही है। सादुलशहर में लगातार दूसरे दिन इस हेल्पलाइन के माध्यम से जरूरतमंद की मदद की गयी।

सेवादार रिंकू नागपाल ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के शुरू किए गए हेल्पलाइन नंबर पर श्रीगंगानगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीज पूजा निवासी सादुलशहर (Sadulshahar) द्वारा एसडीपी की आवश्यकता के बारे में बताया गया जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार विनोद इन्सां हलवाई व 15 मेंबर रिंकू नागपाल इन्सां ने डेरा अनुयाई बैंक कर्मचारी सुखजीत सिंह इन्सां पुत्र हरमंदर सिंह इन्सां निवासी गांव तख्तहजारा सिखान को सूचना दी।

सुखजीत इन्सां का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव था जिसकी मरीज को जरूरत थी। सुखजीत इन्सां ने अपने सच्चे दाता रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से तुरंत जिले के राजकीय चिकित्सालय में पहुँच कर एसडीपी डोनेट (SDP Donation) की। इस मौके पर मरीज के परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here