11 हजार वोल्टेज की तार निकली बाहर, शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं
Electricity Department Negligence: हनुमानगढ़। जंक्शन के हाउसिंग बोर्ड में विद्युत विभाग की लापरवाही कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। हाउसिंग बोर्ड में बिछाई गई 11 हजार वोल्टेज की अण्डरग्राउंड तार पिछले कुछ समय से खुले में पड़ी है। इससे किसी के भी करंट की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि कई बार विभाग को अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। Hanumangarh News
प्रेम कुमार ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड में उसका मकान नम्बर 4/275ए है। उसके मकान के बाहर इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। उनके घर के पास ही लगे हुए विद्युत पोल से 11 हजार की लाइन गुजर रही है। इस पोल से जमीन में बिछाई गई 11 हजार वोल्टेज की विद्युत तार जमीन के ऊपर पड़ी है। इस कारण हर समय बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। दिनभर बच्चे गली में खेलते रहते हैं। विद्युत पोल भी उनके मकान से चिपते लगा हुआ है। विद्युत पोल को मकान से दूर शिफ्ट करने व जमीन से बाहर निकाली गई विद्युत तार की समस्या का समाधान करवाने के लिए कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई।
गत दिनों एलपीजी गैस सप्लाई का कनेक्शन करने आए कर्मचारी को करंट लग गया। इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इंटरलॉकिंग कार्य कर रहे मजदूरों के भी करंट की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। बारिश के बाद खतरा और बढ़ गया है। पूरी गली के वाशिंदे परेशान हैं। उन्होंने मांग की कि उनके मकान के पास लगा हुआ विद्युत पोल अन्यत्र शिफ्ट किया जाए और बाहर निकाली गई तारें जमीन के अंदर निर्धारित गहराई में दबाई जाएं। इस मौके पर अमित, नीरज कुमार सहित कई मोहल्लेवासी मौजूद रहे। Hanumangarh News















