
Rajasthan Railway News: जयपुर (गुरजंट सिंह)। राजस्थान वालों के लिए अच्छी खबर सामने निकल कर आ रही है। जानकारी के अनुसार, सीकर से जयपुर और लोहारू तक रेलवे का सफर अब आसान हो जाएगा। गौरतलब हैं कि रेलवे इस रूट पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण की कवायद कर रहा है। इसलिए लिए जमीन का सर्वे भी शुरू होगा है। सब कुछ ठीक रहा तो आगामी 2 से 3 सालों में करीब 172 कि.मी. के इस इसफ के लिए रेलवे के दो ट्रेक उपलब्ध हो जाएंगे। जिससे इस रूट पर ट्रेनों की संख्या के साथ उनकी गति व यात्रि भारी क्षमता भी बढ़ जायेगी। गौरतलब हैं कि अभी लोकेशन का सर्वे चालू है। इसके बाद आर्थिक सर्वे होना बाकी है। सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद दोहरीकरण की डीपीआर बनाई जायेगी। बजट पास होते ही दोहरीकण का कार्य शुरू हो जाएगा।
पश्चिमी राजस्थान को भी बड़ी सौगात मिली | Rajasthan Railway News
वहीं पश्चिमी राजस्थान को भी बड़ी सौगात मिली है। मोदी सरकार ने जैसलमेर, बाड़मेर, भाभर रेल परियोजना को अंतिम मंजूरी मिल गई है। ये योजना पिछले 30 सालों से अटकी हुई थी, लेकिन अब इसके लिए 10 करोड़ का बजट आवंटित कर पहला महत्वपूर्ण कदम उठा लिया गया है। अभी इस सपने को साकार होने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन महत्वपूर्ण पहला कदम उठा लिया गया है। प्रस्तावित रेल मार्ग की कुल लंबाई जैसलमेर से शुरू होकर बाड़मेर होते हुए गुजरात के भाभर तक तीन सौ अस्सी किलोमीटर होगी।