Bihar Railway News: बिहार के इन शहरों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाईन, भूमि का होगा अधिग्रहण, किसान होंगे मालोमाल

Bihar Railway News
Bihar Railway News: बिहार के इन शहरों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाईन, भूमि का होगा अधिग्रहण, किसान होंगे मालोमाल

Bihar Railway News: दरभंगा (एजेंसी) बिहार से बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है। जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर-दरभंगा नई रेल लाइन के निर्माण के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूड़की की एक निजी एजेंसी ने इस 67.4 कि.मी. लंबी नई रेलवे लाइन के सर्वे का काम पूरा कर लिया है। इस नई रेलवे लाइन पर 10 नये रेलवे स्टेशन प्रस्तावित हैं। इस रेलवे प्रोजेक्ट को 2007-08 में मंजूरी दी गई थी। उस समय इसकी लागत 495 करोड़ रुपये बताई गई थी। 2012 में रेलवे बोर्ड की नई पॉलिसी आने के बाद परियोजना का काम रोक दिया गया। साल 2023 में इस परियोजना के लिए 20 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया था। यह रेल लाइन बन जाने से दरभंगा से मुजफ्फरपुर के बीच की दूरी 24 किलोमीटर कम हो जाएगी।

Diabetes Control Diet: शरीर से शुगर को पानी की तरह सोख सकता है ‘मखाना’, जानिए कैसे

ये लाइन बनने के बाद कम समय में मुजफ्फरपुर से दरभंगा पहुंच सकेंगे | Bihar Railway News

पूरे प्रोजेक्ट की लागत 2514 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस रूट में 27 क्रॉसिंग और 6 रेलवे ब्रिज भी प्रस्तावित हैं। फिलहाल मुजफ्फरपुर से वाया समस्तीपुर होते हुए दरभंगा की दूरी करीब 91 किलोमीटर है जबकि दरभंगा सीतामढ़ी होते होकर मुजफ्फरपुर जंक्शन की दूरी करीब 133 किलोमीटर है। फिलहाल मुजफ्फरपुर से वाया समस्तीपुर होते हुए आने वाली ट्रेनों को कम से कम दो घंटे का समय लगता है। नई रेलवे लाइन बन जाने से यात्री महज डेढ़ घंटे में मुजफ्फरपुर से दरभंगा पहुंच सकेंगे।

इन 10 स्टेशनों का निर्माण प्रस्तावित| Bihar Railway News

पंडसराय से इस रेल लाइन का निर्माण शुरू होगा। यह लहेरियासराय से एक किलोमीटर की दूरी पर है। पंडसराय के बाद डिलाही, कोलहंटा पटोरी, माधोपुर पंडौल, घोसहमा, विद्यारोज, सिलौत, नारायणपुर अनंत होते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन तक जाएगी।