अधिवक्ता, अरायजनवीस, स्टाम्प विक्रेता तथा आम जनता हो रही परेशान
हनुमानगढ़। जिला कलक्ट्रेट परिसर में पेंशनर्स हॉल के पास शैड के नीचे बैठने वाले अधिवक्ताओं, अरायजनवीस व स्टाम्प विक्रेताओं तथा यहां जरूरी कार्यांे से आने वाले नागरिकों के लिए बना शौचालय जर्जर हालात में है। इससे अधिवक्ता, अरायजनवीस, स्टाम्प विक्रेता तथा आम जनता को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। हालांकि इस शौचालय के नजदीक ही नया शौचालय बनकर तैयार हो चुका है लेकिन विधिवत उद्घाटन न होने के चलते वह भी बंद पड़ा है। Hanumangarh News
स्टाम्प विक्रेता आमिन खान ने बताया कि काफी समय पहले जिला कलक्ट्रेट परिसर में जहां शैड के नीचे अधिवक्ता व अरायजनवीस बैठते हैं, उसके पास ही शौचालय का निर्माण करवाया गया था जो वर्तमान में खण्डहर हो चुका है। दूर-दूर से आम जनता जिला कलक्ट्रेट में आती है। उनके साथ महिलाएं व बच्चे भी होते हैं। लेकिन यह शौचालय उपयोग लायक न होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। शौचालय की उचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। खण्डहर शौचालय में न पानी की व्यवस्था है।
शौचालय का भवन कभी भी गिर सकता है। शौचालय के आसपास भी सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है। जहां वे कार्य करते हैं उसके पास भी सफाई व्यवस्था का अभाव है। नगर परिषद का कोई कर्मचारी सफाई करने नहीं आता। मात्र 26 जनवरी व 15 अगस्त को ही सफाई होती है। शौचालय के आसपास झाड़ियां उगी हुई हैं। बदबू का माहौल है। उन्होंने बताया कि पास में ही नए शौचालय का निर्माण तो कर दिया गया है लेकिन उद्घाटन न होने के कारण उस शौचालय को अभी शुरू नहीं किया गया। उन्होंने नगर परिषद प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द नए शौचालय को आमजन के लिए शुरू किया जाए। साथ ही पुराने शौचालय की मरम्मत करवाई जाए ताकि जनता को सुविधा मिले। Hanumangarh News















