Road Accident: दो बहनों के इकलौते भाई की सड़क हादसे में युवक की मौत

Kaithal News
Kaithal News: दो बहनों के इकलौते भाई की सड़क हादसे में युवक की मौत

8 महीने के बच्चे के सिर से उठा बाप का साया

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal Road Accident: पाई-पूंडरी रोड पर एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान गांव सेरधा के 31 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। युवक अपनी बाइक पर सवार होकर गांव सेरधा से पिहोवा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह पाई गांव के नजदीक पहुंचा, तो एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी और मौके से भाग गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और परिजनो को दी। परिजन युवक को लेकर नागरिक अस्पताल कैथल में गए, जहां से उसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयान पर गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ पूंडरी थाना में केस दर्ज कर लिया है। मृतक के चचेरे भाई धर्मवीर ने बताया कि संजय पिहोवा की एक प्राइवेट कंपनी में सहायक का काम करता था। संजय अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था। मां और पिता बुजुर्ग हैं। साथ में संजय की दो बहनें भी हैं, जिनमें से एक ही शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन की अभी शादी नहीं हुई है। वही संजय की शादी भी करीब 2 साल पहले हुई थी और उसका 8 महीने का बेटा भी है। Kaithal News

ट्रंक ने राइस मिलर को कुचला, मौत

गुहला चीका। ट्रंक ने बाइक पर सवार राइस मिलर को कुचल दिया। हादसे में मिलर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखदेव गोयल वासी चीका के रूप में हुई है। वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर राइस मिल से दोपहर का खाना खाने अपने घर जा रहा था। सुरेंद्र के परिवार के पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है। इस संबंध में मृतक के छोटे भाई ने चीका थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:– कैथल जिले के 95 हजार किसानों को मिली पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त