World Cup 2023:ऑस्ट्रेलियाई जीत का इकलौता हीरो, जिसका टीम इंडिया में भी खौफ!

Australia vs Afghanistan
ऑस्ट्रेलियाई जीत का इकलौता हीरो, जिसका टीम इंडिया में भी खौफ!

World Cup 2023: नई दिल्ली। ग्लेन मैक्सवेल! (Glenn Maxwell) एक ऐसा नाम, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम की है शान! क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की अब तक की अविस्मरणीय पारियों में से एक, ग्लेन मैक्सवेल की अफगानिस्तान के 291 रनों के जवाब में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बिखर गई थी तब मझधार में डूबती कश्ती का अकेला पतवार बनकर ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एक यादगार जीत दिलाई। Australia vs Afghanistan

इस दोहरे शतकवीर की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने केवल 46.5 ओवर में 292 रनों का विषाल लक्ष्य ऐसे समय में हासिल किया जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के 91 रनों पर 7 खिलाडी पैवेलियन पहुंच गए थे। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने केवल एक छोर संभाले रखा बल्कि दोहरा शतक भी जमा दिया। इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने 10 छक्के और 21 चैके लगाए। इस जीत से यह भी सुनिश्चित हो गया कि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। ग्लेन मैक्सवेल की ऐसी आक्रामक पारी को देखकर लगता है कि टीम इंडिया भी खौफ खाने लगी होगी, जोकि अब तक सभी टीमों पर हावी होती आ रही है, जिनके गेंदबाजों ने अभी तक सभी टीमों के बल्लेबाजों को धूल चटाई है। Australia vs Afghanistan

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए जिसमें सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) (143 गेंदों पर नाबाद 129) क्रिकेट विश्व कप 2023 में शतक बनाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने और अपनी टीम को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 291 रनों तक पहुंचाया। अंत में बल्लेबाजी करने उतरे गेंदबाज राशिद खान ने भी 18 गेंदों में नाबाद 35 रनों की धुआंधार पारी खेली और अफगानिस्तान का अच्छा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई। AUS Vs AFG

यह भी पढ़ें:– World Cup 2023: बांग्लादेश को बहुत बड़ा झटका! यह बड़ा खिलाड़ी विश्व कप से हुआ बाहर! कारण जान हो जाएंगे …