हिसार में कब्र से शव निकालने की कोशिश

Hisar News
प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते पुलिस अधिकारी

हत्यारोपी की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में रोष | Hisar News

हिसार (सच कहूँ/श्याम सुंदर सरदाना)। हिसार (Hisar) में 20 दिन पहले गांव नियाना के मुस्लिम युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तारी न होने पर नया मोड़ आ गया। मंगलवार दोपहर को नाराज परिजनों ने शव को कब्र से निकलने का प्रयास किया। गुस्साए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्र से स्व निकाल कर हिसार में सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी थी। बरवाला के डीएसपी अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को ऐसा करने से रोका। साथ ही उन्हें इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। Hisar News

दरअसल गांव नियाना निवासी अमित 30 की हत्या कर दी गई थी। ग्रामीणों ने उस समय भी शव हिसार के नागरिक अस्पताल में रखकर प्रदर्शन किया था। घटना को हुए 20 दिन से अधिक का समय बीत चुका है। मृतक के परिजनों व गांव के लोगों द्वारा लगातार इस मामले में हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है, लेकिन पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। Hisar News

जिससे गांव के लोगों में रोष है। मौके पर पहुंचे डीएसपी अशोक कुमार ने परिवार के लोगों को कब्र खोदने से रोक दिया। डीएसपी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो काफी नौंकझोंक हुई। परिवार के लोगों ने कहा कि पुलिस अधिकारी उन्हें गुमराह कर रहे हैं। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय परिवार के लोगों को ही धमका रही है। डीएसपी ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए अपने कार्यालय में बुलाया। Hisar News

यह भी पढ़ें:– पति ही निकला पत्नी का ‘हत्यारा’