Election Commission: 12 राज्यों में एसआईआर की बढ़ी रफ्तार, भारतीय निर्वाचन आयोग का आया बड़ा ब्यान

Election Commission
Election Commission

SIR Process increased: नई दिल्ली। देश के बारह राज्यों में मतदाता सूची के विशेष व्यापक पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार, लगभग तीन सप्ताह के भीतर 99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं को विशेष पहचान प्रपत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं। Election Commission

निर्वाचन आयोग ने बताया कि गोवा और लक्षद्वीप में प्रपत्रों का वितरण शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है। वहीं अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 99.98 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 99.83 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 99.75 प्रतिशत तथा गुजरात में 99.69 प्रतिशत प्रपत्र बांटे जा चुके हैं। पिछले दिवस की तुलना में अंडमान-निकोबार और पश्चिम बंगाल के आँकड़ों में कोई परिवर्तन दर्ज नहीं किया गया।

आयोग प्रतिदिन पुनरीक्षण प्रक्रिया से जुड़े आँकड़े सार्वजनिक कर रहा है। नवीनतम विवरणानुसार, सर्वाधिक मतदाताओं वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 99.62 प्रतिशत प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। पुडुचेरी में 95.58 प्रतिशत, तमिलनाडु में 96.22 प्रतिशत और केरल में 97.33 प्रतिशत वितरण पूर्ण होने की जानकारी दी गई है। Election Commission

विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया जिन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित हो रही है, उनमें अंडमान एवं निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, 4 नवंबर से शुरू हुए एसआईआर अभियान के अंतर्गत कुल 50.97 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाताओं में से अब तक 50.50 करोड़ से ज्यादा प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया ने भी उल्लेखनीय गति पकड़ी है। अब तक इन 12 राज्यों में 24.13 करोड़ से अधिक प्रपत्र डिजिटल रूप से अपलोड किए गए हैं, जिससे कुल डिजिटाइजेशन दर 47.35 प्रतिशत पहुँच गई है।

ऑनलाइन डिजिटाइजेशन में लक्षद्वीप 96.81 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद गोवा में 76.89 प्रतिशत तथा राजस्थान में 72.20 प्रतिशत डिजिटाइजेशन हुआ है। इसके विपरीत, केरल में यह दर मात्र 23.72 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 26.60 प्रतिशत दर्ज की गई है। Election Commission