कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: भाकियू नेता ने ग्राम पंचायत सचिव पर सार्वजनिक भूमि पर पड़ी कुरड़ी आदि की खाद को प्रधान पक्ष के लोगो को बेचने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में की गई है। भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के एनसीआर उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के गांव गोगवान निवासी आमिर अली ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती-पत्र दिया है। Kairana
बताया कि गांव के सार्वजनिक मार्ग व कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ लोगो ने कुरड़ी, उपले व कूड़ा आदि डालकर गंदगी फैला रखी थी, जिसे हटवाने एवं सफाई कराने के सम्बन्ध में उसने विगत 21 जून को सम्पूर्ण समाधान दिवस में पत्र दिया था। आरोप है कि पंचायत सचिव ने वहां पर पड़ी कुरड़ी, उपले व कूड़ा आदि को प्रधान पक्ष के लोगो को 700-800 रुपये प्रति ट्राली के हिसाब से खाद के रूप में बेच दिया, जबकि उक्त खाद को गांव में स्थित आरआरसी सेंटर पर डलवाया जाना चाहिए था। Kairana
आरोप है कि उक्त स्थान से कुरड़ी आदि उठवाने के बाद आज तक साफ-सफाई नही कराई गई, जिस कारण मौके पर गंदगी फैली हुई है। इसके सम्बन्ध में विगत 19 जुलाई को शिकायती-पत्र दिया गया था, लेकिन उसका निस्तारण भी ऑनलाइन नही दर्ज किया गया। आरोप है कि पंचायत सचिव गंदगी फैलाने वाले लोगो को उसके विरुद्ध भड़का रहा है। साथ ही, भविष्य में शिकायत करने पर मजा चखाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने मामले में आरोपी पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है। Kairana
यह भी पढ़ें:– Weather: उत्तर भारत में आज से 4 दिन भारी बारिश के आसार