ऐसे आसान होगी सिलेक्शन की राह

SSC-GD-Recruitment

-सतविंद्र सिंह सिद्धु एजुकेटर व रिंकी एजुकेशन प्लेटफार्म

एसएससी जीडी के 25271 पदों पर भर्ती (SSC GD Recruitment)

देशभर के लाखों युवा एसएससी जीडी की भर्ती का इंतजार कर रहे थे। एसएससी ने जीडी भर्ती का नोटिफिकेशन निकाल कर उनके इंतजार को खत्म कर दिया गया है। एसएससी द्वारा निकाली गई यह साल की सबसे बड़ी भर्ती है, जिसमें 25271 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। भारत में होने वाली डिफेंस की भर्तियों में सबसे ज्यादा फॉर्म एसएससी जीडी में ही भरे जाते हैं और देश के करोड़ों युवा इस भर्ती में सिलेक्ट होने का सपना देखते हैं। 18 से 23 साल तक के दसवीं पास युवा इस भर्ती के लिए अप्लाई करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। यह भर्ती स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा कंडक्ट करवाई जाती है और यह डिफेंस की रेगुलर भर्ती है। इस भर्ती के लिए एक या दो साल में आवेदन मांगे जाते हैं और इस आर्टिकल में भर्ती से संबंधित सभी प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

क्या है एसएससी जीडी

एसएससी जीडी भर्ती कांस्टेबल रैंक की भर्ती है, इस भर्ती के द्वारा आप भारत सरकार के विभिन्न डिफेंस विभागों में कॉन्स्टेबल रैंक पर ज्वाइन करते हैं। इसके अधीन आने वाले विभाग हैं, बीएसएफ, सीआईएसफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, असम राइफल, एन आई ए, एसएसएफ। इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित पेपर होता है। लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट बनती है और मेरिट लिस्ट आने वाले छात्रों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। फिजिकल टेस्ट को पास करने के बाद मेडिकल के लिए बुलाया जाता है।

मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को क्लियर करने के बाद आपकी लिखित परीक्षा की मेरिट और आपकी प्रेफरेंस के आधार पर आपको एक डिपार्टमेंट दे दिया जाता है, जिसमें आप कॉन्स्टेबल रैंक पर ज्वाइन करते हैं। सीआरपीएफ के पदों की संख्या इस भर्ती के पदों की संख्या में शामिल नहीं की गई है और उम्मीद है कि कुछ ही समय बाद सीआरपीएफ के पद भी इस भर्ती में शामिल किए जाएंगे और इस भर्ती की पदों की संख्या 25271 से बढ़ाकर अधिक हो सकती है

लिखित परीक्षा :

एसएससी जीडी में कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी, जो 100 नंबर की होगी और 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रशन के लिए एक नंबर दिया जाएगा। इस कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है और सभी प्रश्न आॅब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे और इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग होगी, हर गलत प्रश्न के लिए 0.25 नंबर काटे जाते हैं। लिखित परीक्षा चार भागों में विभाजित की गई है, जिसमें पहला भाग जनरल इंटेलिजेंस एवं रिजनिंग का है, जिसमें 25 नंबर के 25 प्रशन पूछे जाएंगे और दूसरे भाग में जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस के बारे में पूछा जाएगा, जिसमें 25 प्रशन 25 नंबर के पूछे जाएंगे और तीसरे भाग में एलिमेंट्री मैथमेटिक्स पूछा जाएगा, जिसमें 25 प्रशन 25 नंबर के पूछे जाएंगे और चौथे भाग में इंग्लिश यां हिंदी में से 25 प्रशन पूछे जाएंगे और 25 नंबर के होंगे। इन चारों सब्जेक्ट के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

फिजिकल टेस्ट :

लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उस मेरिट लिस्ट के आधार पर फिजिकल के लिए छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उस आधार पर उनको फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा। पुरुषों के लिए फिजिकल में 5 किलोमीटर की दौड़ होगी। जिसके लिए 24 मिनट का समय दिया जाएगा और महिलाओं के लिए 1600 मीटर की दौड़ होगी। जिसके लिए 8:30 मिनट का समय दिया जाएगा।

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट :

जिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में कद और छाती का माप होता है, जिसमें पुरुषों के लिए कम से कम कद 170 सेंटीमीटर होना चाहिए और महिलाओं के लिए 157 सेंटीमीटर होना चाहिए। पुरुषों के लिए छाती 80 सेंटीमीटर की होनी चाहिए और फुलाव कम से कम 5 सेंटीमीटर का होना चाहिए।

मेडिकल टेस्ट :

खित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट को पास करने के बाद सिलेक्टेड बच्चों को मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल के बाद दोबारा फाइनल लिस्ट बनाई जाएगी, जिसके बाद नियुक्ति पत्र दिए जाते हैं।

आयु सीमा : 18 से 23 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता : दसवीं पास

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन तिथि : 17-07-2021 से 31-08-2021
फीस भरने की अंतिम तिथि : 31-08-2021

लिखित परीक्षा को पास करने की कैसे बनाएं रणनीति :

किसी भी पेपर को पास करने के लिए कठिन परिश्रम के साथ-साथ एक अच्छी रणनीति भी होनी जरूरी होती है। इसमें जो सबसे जरूरी है कि एक अच्छा स्टडी मैटेरियल का चुनाव करना और एसएससी जीडी के पेपर की तैयारी करने वाले छात्रों को इस बात पर ध्यान देना बहुत जरूरी है कि स्टडी मैटेरियल कम से कम हो और उसका ज्यादा से ज्यादा रिवीजन हो। क्योंकि कंपटीशन में कहा जाता है 10 किताब को एक बार पढ़ने की बजाय एक किताब को 10 बार पढ़ने से अच्छा परिणाम आता है। अगर हमारे पास हर विषय की एक अच्छी किताब होगी तो हम उसकी ज्यादा से ज्यादा रिवीजन कर सकते हैं। अगर आप एसएससी जीडी में अपनी पसंद का डिपार्टमेंट लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अच्छी रैंक लानी होगी।

पेपर के लिए कहां से पढ़ें

सभी छात्रों के मन में यह प्रश्न होता है कि वह कहां से पढ़े, जिससे उनका सिलेक्शन हो जाए। आज के समय में आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई अच्छा कोचिंग सेंटर है तो आप उसको ज्वाइन कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई अच्छा कोचिंग सेंटर नहीं है तो आप आॅनलाइन माध्यम के साथ अपने पेपर की अच्छी तैयारी कर सकते हैं, जिससे एसएससी जीडी के लिए यूट्यूब पर अनेक फ्री कोर्स चलाए जा रहे हैं और कई प्लेटफार्म ऐसे भी है, जिनमें आप भुगतान करके आॅनलाइन कोचिंग ले सकते हैं और अपनी पेपर की अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

एसएससी जीडी के लिए अच्छी किताबें

एसएससी जीडी के लिए बाजार में अनेकों किताबें आ चुके हैं, लेकिन अच्छी किताबें ही आपका सिलेक्शन करवा सकती हैं, जिसमें जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस के लिए लुसेंट जीके या अरिहंत जीके अच्छी किताबें मानी जाती है और सामान्य गणित के लिए डॉ. आर.एस. अग्रवाल की किताब को अच्छा माना जाता है और रिजनिंग के विषय के लिए किरण पब्लिकेशन की रीजनिंग की किताब को अच्छा माना जाता है और इंग्लिश और हिंदी के लिए लुसेंट की किताब को अच्छा माना जाता है।

किस डिपार्टमेंट में कितनी पोस्ट
बीएसएफ
कुल पद : 7545
पुरुष : 6413
महिला: 1132

सीआईएसफ
कुल पद: 8464
पुरुषों : 7610
महिला : 854

एसएसबी
कुल पद : 3806
सभी पद पुरुषों के लिए

आइटीबीपी
कुल पद : 1431
पुरुष : 1216
महिला : 215

असम राइफल
कुल पद : 150
पुरुष : 3185
महिला : 600

एसएसएफ
कुल पद : 240
पुरुष: 194
महिला : 46

न्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।