सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के लिए किया जा रहा जागरूक
हनुमानगढ़। राजस्थान सरकार और जिला कलक्टर के निर्देशानुसार मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले में स्थित रिडकोर के टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों पर रिडकोर पेट्रोलिंग टीम की ओर से रिफ्लेक्टर टेप लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा ऑडियो के माध्यम से वाहन चालकों को घने कोहरे में वाहन को धीमी गति से चलाने, गाड़ी को सड़क से दूर खड़ा करने, नशा कर वाहन न चलाने, हेलमेट-सीट बैल्ट का इस्तेमाल करने, घने कोहरे के समय जरूरी होने पर ही वाहन सहित घर से निकलने, गाड़ी चलाते समय नींद या थकान महसूस होने पर ड्राइविंग न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने इत्यादि यातायात नियमों की पालना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। Hanumangarh News
इसके साथ ही राहगीरों को सड़क के बाईं तरफ चलने, सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करने, सड़क पार करने से पहले सड़क के दोनों तरफ देखने के लिए समझाइश की जा रही है। पेट्रोलिंग टीम की ओर से टोल प्लाजा के अलावा शहरी क्षेत्र में यातायात नियमों का अनाउंसमेंट किया जा रहा है। वाहन चालकों में सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए पेट्रोलिंग टीम दिन-रात कार्य कर रही है। पेट्रोलिंग टीम में प्रोजेक्ट इंजीनियर अमरचन्द, साइट इंजीनियर आकाशदीप व ऑफिस मैनेजर कृष्ण मोहन आदि शामिल हैं। रिडकोर के प्रोजेक्ट मैनेजर ओमवीर सिंह व मैनेजर राजेन्द्र लिम्बा ने बताया कि यह अभियान वर्तमान में रिडकोर से के आठ टोल प्लाजा पर चलाया जा रहा है। इस अभियान का मकसद वाहन चालकों में जागरूकता बढ़ाना, दुर्घटनाओं को कम करना है। Hanumangarh News















