पूर्व सीएम चन्नी से दो करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

Punjab News
Punjab News: पूर्व सीएम चन्नी से दो करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

रोपड़ पुलिस ने की कार्रवाई, तीन दिन के रिमांड पर लिया | Punjab News

रोपड़ (सच कहूँ न्यूज)। Ropar News: पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को फोन कर दो करोड़ की रंगदारी मांगने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। रोपड़ पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दबोचा है। Punjab News

प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोपड़ के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान आरोपित दीपक श्रीमंत काबले पुत्र श्रीमंत काबले, 604 सम्भव अपार्टमेंट ए विंग छत्रपति शिवाजी मार्ग, शिवाजी वकोला मुंबई (महाराष्ट्र) के नागपुर से गिरफ्तार किया गया है। उसने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की हुई। साथ ही कई होटलों में बतौर शैफ का काम कर चुका है। इन दिनों में वह स्टाक मार्केट में काम कर रहा था। चंद पैसों के लिए उसने यह कॉल की थी। Punjab News

उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी पेशे से अपराधी नहीं है। उसने आसानी से पैसे कमाने के चक्कर में यह राह चुनी थी। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में माना है कि उसने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम काफी सुना था। ऐसे में उसकी तरफ से गोल्डी बराड़ का नाम लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को कॉल की थी। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि फिलहाल तो आरोपी का कहना है कि वह अकेले ही इस काम में जुटा हुआ था। हालांकि पुलिस को संदेह है यह गिरोह बड़ा हो सकता है। ऐसे में पुलिस की तरफ से आरोपी का तीन दिन का रिमांड लिया गया है। पुलिस अब इससे हरेक चीज के बारे में पड़ताल करेगी। उम्मीद है कि कुछ और केस भी सुलेझेंगे।

पुलिस को आरोपी से अभी तक एक लैपटॉप व मोबाइल फोन बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस संबंधी पुलिस ने दो मार्च को उस समय केस दर्ज किया था। जब पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एक जनसभा में कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। अब तो उन्हें भी फिरौती की कॉल आई है। उन्होंने कहा था कि उन्होंने इस बारे में पंजाब पुलिस के अधिकारियों को भी शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

रोपड़ पुलिस ने इस संबंधी मोरिंडा थाने में केस दर्ज किया था। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस की जांच एसपी इन्वेस्टिगेशन रोपड़ रुपिंदर कौर सरां की अगुवाई वाली टीम को सौंपी गई। इसके बाद मोरिंडा थाने के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार व सीआईए इंचार्ज मनफूल सिंह ने केस पर काम शुरु किया। इस दौरान उन्होंने कई तकनीकों का प्रयोग कर आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की है। Punjab News

यह भी पढ़ें:– दो दिवसीय लैक्रॉस स्टेट चैंपियनशिप मे पानीपत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here